“वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या मेरा पैर…”, Jasprit Bumrah की गेंदबाजी से डरते हैं सूर्या कुमार यादव

Pranjal Srivastava
Published On:
Jasprit Bumrah

बीती रात गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें MI ने RCB को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में जहां MI के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने 5 विकेट झटके, तो वहीं बल्लेबाजी में सूर्या कुमार ने महज 17 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया।

जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग टैकनिक से अच्छे- अच्छे बल्लेबाज मात खा जाते है। RCB के साथ हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। बुमराह की रफ्तार के सामने बेंगलुरू के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। हालांकि ऐसा सिर्फ विपक्षी टीम के लिए ही नहीं है, बल्कि बुमराह की घातक गेंदबाजी से खुद उनकी टीम के बल्लेबाज भी डरते हैं।

सूर्या ने बुमराह को लेकर कही बड़ी बात

गौरतलब है कि MI vs RCB मुकाबले में जहां गेंदबाजी के समय बुमराह ने आधी आरसीबी टीम को अकेले ही पवेलियन रवाना कर दिया, तो वहीं सूर्या के बल्ले के तूफान ने बेंगलुरू टीम को छक्के-चौकों की आंधी में उड़ा दिया। हालांकि इस मैच में जीत के बाद सूर्या ने खुलासा किया कि वो भी बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से नेट्स में जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं किया है।

RCB के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद सूर्या कुमार यादव ने प्रेजेंटेशन के दौरान बुमराह की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मुझे नेट्स में उसके खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए लगभग 2-3 साल हो गए हैं, क्योंकि वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या मेरा पैर तोड़ देता है।”

MI ने दर्ज की शानदार जीत

मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इस दौरान कप्तान Du Plesis 61(40), Rajat Patidar 50(26) और Dinesh Karthik 53(23) ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली। वहीं MI के तेज गेंदबाज बुमराह ने अकेले ही 5 विकेट झटके।

वहीं दूसरी तरफ MI की तरफ से शुरूआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। इस दौरान Ishan Kishan 69(34), Rohit Sharma 38(24), Suryakumar Yadav 52(19) और Hardik Pandya 21(6) की तूफानी पारियों ने MI को जीत दिलाई। आखिरकार MI ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On