IPL 2023: LSG के खिलाफ शानदार जीत के बाद Surya Kumar Yadav ने लिया Akash Madhwal का Exclusive Interview, देखें वीडियो

Ankit Singh
Published On:
Mumbai Indians

IPL 2023 Playoff भी अब अपने अंतिम मोड़ पर आ चुका है, जहां इस टूर्नामेंट में सिर्फ 3 टीमें ही बची हैं। अब इन टीमों के बीच ही IPL 2023 Trophy के लिए जंग होनी है। बीते दिन चेन्नई के Chepauk Stadium में Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें MI Paltan ने 81 रनों से LSG को मात दे दी।

Fw6ck68aIAEj8nP 1 1

Akash Madhwal ने चटके 5 विकेट

आपको बता दें कि इस रोमांचक मैच में MI के युवा गेंदबाज Akash Madhwal ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान उन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 बल्लेबाजों को चलता कर दिया। MI की तरफ से गेंदबाजी करते हुए Akash ने अकेले ही LSG की आधी टीम को पवेलियन भेजकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में उनकी शानदारी गेंदबाजी के लिए उन्हें Man Of The Match के खिताब से भी नवाजा गया।

Surya Kumar Yadav  ने लिया Akash Madhwal का Exclusive Interview

मैच खत्म होने के बाद सभी ने आकाश की जमकर तारीफ की। वहीं इसके बाद SKY ने Akash Madhwal का Exclusive Interview लेते हुए उनसे मैच से जुड़े कुछ सवाल किए और आकाश ने उन सभी सवालों का बड़ी ही सादगी के साथ जवाब दिया। आप भी जरुर देखें ये Exclusive Interview-

MI ने 81 रनों से दी LSG को मात

बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने लखनऊ के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी LSG की टीम महज 101 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में जीत पाकर अब मुंबई इंडियंस Qualifier-2 में एंट्री कर चुकी है, जहां उनका सामना Gujarat Titans से होना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On