T20 Blast: Jake Ball ने पकड़ा Lees का अद्भुत कैच, देखने वाले हुए हैरान, Watch Video!

England में खेला जा रहा टूर्नामेंट T20 Blast इन दिनों जमकर सुर्खियों में छाया हुआ है। इसमें हिस्सा लेने वाली हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी टक्कर दे रही हैं और हर एक मैच के साथ इस टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के द्वारा जबरदस्त फील्डिंग का भी नजारा देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक अद्भुत नजारा हाल ही में Nottinghamshire और Durham के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिला।

WhatsApp Image 2023 06 09 at 17.08.37

Jake Ball ने लपका शानदार कैच

आपको बता दें कि Nottinghamshire और Durham के बीच हो रहे मैच के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिला, जो Jake Ball ने लपका था। दरअसल, इस मैच के दौरान Alex Lees 220 की स्ट्राइक रेट से 1 छक्के और 1 चौके के साथ धमाकेदार पारी खेल रहे थे। तभी Samit Patel ने अगली गेंद डाली और Lees ने कवर में शानदार शॉट खेला।

ये भी पढ़ें: T20 Blast: S Cook ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को दिलाई जीत, इस सीजन में कुक ने ली तीसरी Hat-Trick

गेंद बल्ले से लगने के बाद काफी तेज रफ्तार से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन बीच में ही Jake Ball ने फुर्ती दिखाते हुए इस कैच को लपक लिया। इस दौरान उनका रिएक्शन टाइम इतना जबरदस्त था कि 1 सेकंड के लिए इस कैच पर भरोसा तक नहीं हो पा रहा था। वहीं इसके बाद सभी खिलाड़ी भागकर Jake के पास गए और इस कैच के लिए उन्हें बधाई दी।

WhatsApp Image 2023 06 09 at 17.07.38

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में भी तहलका मचाने को तैयार है Ishan Kishan, प्रैक्टिस नेट के दौरान बॉल को भेजा बाउंड्री पार, Watch Video!

मैच का हाल

आपको बता दें कि Jake Ball ने भले ही Lees को चलता कर दिया, लेकिन इसके बावजूद भी Durham को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Nottinghamshire ने Durham के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं इसके जवाब में 188 रनों का पीछा करने उतरी Durham की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 161 रन ही बना सकी, लिहाजा, उन्हें 26 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.