James Wharton ने शानदार शॉट के साथ पूरा किया अपना पहला T20 Century, शानदार पारी खेलकर टीम को दिया जीत का तोहफा

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 की समाप्ति के बाद अब दर्शकों का मेन फोकस प्वाइंट इंग्लैंड में खेला जा रहा English T20 यानी T20 Blast बना हुआ है। इस टूर्नामेंट में भी शामिल हुई टीमों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है, ऐसे में सभी की नजरें अब इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं। आए दिन कभी कोई बल्लेबाज तो कभी गेंदबाज अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। इस लिस्ट में आज जिस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बनाया है उनका नाम है- James Wharton।

ये भी पढ़े: T20 Blast: Leus Du Plooy ने चलाया बल्ले से तूफान, ढेर हुई Warwickshire, Watch Video!

James Wharton ने जड़ा करियर का पहला T20 शतक

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में हाल ही में Yorkshire और Worcestershire के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया, जिसमें James Wharton मैच के हीरो रहे। इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों में 16 चौकों और 3 छक्के की मदद से 111 रनों की पारी खेली। ये पारी उनके करियर के लिए काफी खास है, क्योंकि James Wharton ने अपने T20 Career का पहला शतक जड़ा है।

360945.10

मैच का हाल

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए Yorkshire ने James Wharton की शानदार पारी के बदौलत Worcestershire के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी WORCS की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 198 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़े: दौलत के मामले में भी कोहली और धोनी को भी मात देते हैं Sachin Tendulkar

इस दौरान WORCS की तरफ से Brett DOliveira 47(31), Mitchell Santner 27(22), Kashif Ali 48(27) और Ben Cox 35(22) ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, लिहाजा, YORKS इस मैच को 26 रनों से जीत गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On