IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब लोगों की नजरें England में हो रहे T20 Blast पर टिकी हुई हैं। आईपीएल 2023 में तो Chennai Super Kings ने अपने नाम विजेता का खिताब कर लिया। ऐसे में अब लोग ये जानने के लिए बेताब है कि English T20 में इस साल कौन विजेता होगा?
Warwickshire और Derbyshire में हुई भिड़ंत
इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल जैसा ही रोमांच रोज देखने को मिल रहा है और आए दिन किसी ना किसी खिलाड़ी के द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच हाल ही में हुए Warwickshire और Derbyshire के बीच एक मैच में Leus Du Plooy ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाने में भरपूर योगदान दिया।
Magnificent from Leus du Plooy – unbeaten 66 from just 25 balls!
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 7, 2023
He leads @DerbyshireCCC to a club-record run chase of 207/4 #Blast23 pic.twitter.com/6WCAyY0xfb
ये भी पढ़ें: Naveen-Ul-Haq ने फिर लिया Virat Kohli से पंगा
Leus Du Plooy ने बल्ले से मचाया तूफान
आपको बता दें कि इस मैच में Derbyshire के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज Leus Du Plooy ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दिया। दरअसल, इस मैच में Leus Du Plooy ने काफी तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 25 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से शानदार 66 रनों की पारी खेली।
मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए Warwickshire के बल्लेबाजों ने भी काफी बेहतरीन खेल खेला। इस दौरान WARKS की तरफ से Sam Hain ने 36 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली। उनके इस पारी के बदौलत ही Warwickshire ने Derbyshire के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं इसके जवाब में Leus Du Plooy की नाबाद 66 रनों की पारी के बदौलत Derbyshire ने 3 गेंद रहते ही लक्ष्य पूरा कर लिया।