इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 Blast को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आए दिन इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों या गेंदबाजों का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है। इस दौरान हाल ही में Kent और Essex के बीच खेले गए एक मैच में भरपूर रोमांच देखने को मिला, जब Sam Cook ने Hat-Trick लेकर विपक्षी टीम की कमर ही तोड़ दी।
T20 Blast: ऐसी स्टंपिंग आपने शायद ही कही देखी होगी, खुद विकेटकीपर भी रह गया हैरान, Watch Video!
Sam Cook ने ली हैट्रिक
आपको बता दें कि इस मैच में Sam Cook ने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट चटकाकर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इतना ही नहीं खास बात तो यह है कि इस टूर्नामेंट में ये कुक के लिए तीसरी बार है जब उन्होंने Hat-Trick ली है। वहीं इसके बाद भी उनका अटैक बंद नहीं हुआ। Sam Cook ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी का नमूना दिखाते हुए 4 ओवर में महज 18 रन देकर 4 सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: Mohammed Siraj ने दूसरे दिन 4 विकेट लेकर हासिल की बड़ी कामयाबी, इन दिग्गजों के साथ जुड़ गया नाम
Essex ने 4 विकेट से दर्ज की जीत
मैच के हाल के बारे में बात करें तो इस मैच में पहले Kent ने बल्लेबाजी करते हुए 8 विकटों के नुकसान पर Essex के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा। Kent की तरफ से D Bell- Drummond 22(13), J Denly 37(37), George Linde 21(19) और Stewart 37(16) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। वहीं इसके जवाब में Essex की टीम ने 10 गेंद रहते ही इस मैच को जीत लिया। Sam Cook की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले J Denly को 37 रनों पर रोका। वहीं उसके बाद Sam Billings और Jordan Cox को 0 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया।