दिनेश कार्तिक ने सुपरमैन बनकर लपका हैरतअंगेज कैच, टेंबा बवूमा की चालाकी पर फेरा पानी, वायरल हुआ VIDEO

Sachin Jaisawal
Published On:
Dinesh Karthik took a surprising catch as a Superman

दिनेश कार्तिक ने सुपरमैन बनकर लपका हैरतअंगेज कैच– 30 अक्टूबर की रात के दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया। लो स्कोरिंग मैच ने भी दर्शकों को रोमांच महसूस करने का मौका दिया। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

सूर्यकुमार यादव की 64 रन की तूफानी पारी के बावजूद टीम इंडिया ने 133 रन बनाए, जिसका असर दक्षिण अफ्रीका की पारी पर भी पड़ा.

मोहम्मद शमी ने विपक्षी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को किया वहीं दिनेश कार्तिक ने इस मौके पर शानदार कैच लपका, जो दुनियाभर में वायरल हो गया है. Read Also- सूर्या अकेला ही चमकता है”, SKY ने अकेले ही उड़ा दी दक्षिण अफ्रीका की धज्जियां

Dinesh Karthik ने सुपरमैन बनकर लपकी गेंद

image 35

चेज के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से दो विकेट लेकर उनकी बल्लेबाजी को तोड़ दिया। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और एडन मार्कराम ने पारी की कमान संभाली। जैसे ही 21 रन की साझेदारी फली-फूली, मोहम्मद शमी ने अपने पहले और छठे ओवर की चौथी गेंद पर बावुमा को वॉक कराया.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने विकेट के पीछे एक स्कूप शॉट का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के अंदर जाकर फिसल गई और तेजी से दिनेश कार्तिक के बाएं हाथ में जा लगी। ऐसे में उन्होंने शानदार डाइव लगाई और गेंद को हैरतअंगेज तरीके से पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो – 

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1586718722420781057?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1586718722420781057%7Ctwgr%5E6798b9be86336df59698f348cc0c42fa8dd04e85%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fdinesh-karthik-catch-ind-vs-sa%2F

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment