ICC Ranking में पाकिस्तान को पछाड़ नंबर 2 पर आई Team India, अब नंबर 1 के लिए करना होगा बस ये काम

Ankit Singh
Published On:
ICC Ranking

बीते दिन यानी 14 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का Asia Cup 2023 के फाइनल में खेलने का सपना टूट गया। वहीं अभी पाकिस्तान की टीम इस झटके से उभरी तक नहीं थी कि ICC ने उन्हें एक और झटका दे दिया। दरअसल, इस हार के साथ ही ICC ODI Ranking के नंबर 2 पोजिशन से भी पाकिस्तान का पत्ता कट गया और Team India ने ये पोजिशन हासिल कर ली है।

ये भी पढ़े: Team India ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, जानें Head To Head में कौन है किसपर भारी?

Asia Cup 2023 के दौरान पाकिस्तान हुआ रैंकिंग में बड़ा नुकसान

आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि पाकिस्तान ने Asia Cup 2023 की शुरुआत ICC ODI Ranking की नंबर 1 टीम को तौर पर की थी। हालांकी इस टूर्नामेंट में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान के हाथ से पहले नंबर 1 की पोजीशन छिन गई। वहीं उसके बाद श्रीलंका से हार के बाद नंबर 2 की कुर्सी भी भारत ने Pakistan से छिन ली। ऐसे में अब ICC Ranking की टीमों में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!

नंबर 1 पोजीशन पहुंचने के लिए Team India को करना होगा ये काम

दरअसल, इस समय ICC Ranking में पहले पोजिशन पर 118 रेटिंग और 3061 अंकों के साथ Australia का कब्जा है। वहीं दूसरे नंबर पर कुल 4516 अंक और 116 रेटिंग के साथ भारतीय टीम ने अपना नाम दर्ज कर लिया है। ऐसे में अगर भारतीय टीम को पहले पोजीशन पर विराजमान होना है, तो आज Bangladesh के खिलाफ सुपर-4 का ये मैच भारतीय टीम को जीतना होगा।

ये भी पढ़े: Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में हासिल किए कई कीर्तिमान, जल्द करेंगे इन दिग्गजों का रिकॉर्ड ध्वस्त

हालांकि इतने से ही नंबर 1 की पोजीशन टीम इंडिया के हाथ में नहीं आ जाएगी, बल्कि इसके साथ ही टीम को ये उम्मीद करनी होगी की ऑस्ट्रेलिया भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के अपने दोनों मैच हार जाए। अगर ऐसा होता है, तो एशिया कप 2023 की समाप्ति तक भारतीय टीम ICC Ranking में नंबर 1 की पोजीशन पर आ जाएगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On