कोलंबो के मैदान में Team India ने पाकिस्तान को किया ध्वस्त, 228 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

Ankit Singh
Published On:
Team India

Asia Cup 2023 सुपर 4 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मुकाबला 10 सितंबर को बारिश के कारण तो रद्द हो गया था, लेकिन 11 सितंबर को रिजर्व डे पर ये मैच पूरा हुआ और इस दौरान भारतीय टीम ने बड़े अंतर से पाकिस्तान को हरा दिया।

इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन Reserve Day पर पूरी तरह से Virat Kohli और KL Rahul का कब्जा रहा, क्योंकि दोनों ने ही सोमवार को सेंचुरी के कोलंबो के मैदान में रनों की बारिश कर दी। इस तरह दोनों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करवाने में मदद की।

ये भी पढ़े: मैदान में चहल से चुटकी लेते दिखे Rohit Sharma, हिटमैन ने जमकर कर दी चहल की पिटाई, Watch Video!

Virat Kohli और KL Rahul ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को धो डाला

आपको बता दें कि Virat Kohli ने बीते दिन खेले गए मैच में जहां 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए, तो वहीं दूसरी तरफ KL Rahul ने भी 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली। इस तरह दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की, जो एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। ऐसे में दोनों की इस शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बना लिए।

ये भी पढ़े: Virat Kohli ने एशिया कप में अपने नाम दर्ज किया बड़ा कारनामा, बने ऐसा करने वाले एशिया के दूसरे बल्लेबाज

महज 128 रनों पर ढ़ेर हुई पाकिस्तान

दरअसल, 357 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरी तो सही, लेकिन शुरुआत से ही उन्हें एक के बाद एक झटके लगना शुरू हो गए। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम महज 128 रनों पर ही ढेर हो गई।

इस दौरान Kuldeep Yadav ने 5 विकेट झटके, जबकि Jasprit Bumrah, Shardul Thakur और Hardik Pandya को 1-1 सफलता हाथ लगी। लिहाजा, भारतीय टीम ने इस मैच को 228 रनों से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On