World Cup 2023 में भारतीय टीम का सफर अबतक काफी शानदार चल रहा है। इस मेगाटूर्नामेंट में Team India अबतक अपने सभी 7 मैच जीतकर अजेय रही है। हालांकि अब इस बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya चोट के चलते पूरे विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद BCCI ने दी है और बताया है कि हार्दिक अपनी चोट से अबतक उबर नहीं पाए हैं और इसके कारण उन्हें आगे के उपचार पर ध्यान देना होगा। ऐसे में उन्हें विश्व कप 2023 से रुल आउट कर दिया गया है।
Hardik Pandya has been ruled out of the World Cup due to the ankle injury he suffered against Bangladesh https://t.co/R83teghArM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 4, 2023
Hardik Pandya हुए पूरे विश्व कप 2023 से बाहर
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंद रोकने के प्रयास में टखने में चोट लगी थी और उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद से ही उनका उपचार चल रहा था और बीसीसीआई की तरफ से लगातार अपडेट आ रहा था कि वो जल्द ही वापसी करने वाले हैं। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और आखिरकार अब बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है कि हार्दिक पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
Team India को खलेगी पांड्या की कमी
आपको बता दें कि Asia Cup 2023 से लेकर विश्व कप 2023 तक हार्दिक पांड्या टीम के लिए एक अहम एसेट के रुप में उभर कर सामने आए हैं। पांड्या के टीम में होने से भारतीय टीम को गेंदबाजी में ताकत तो मिलती ही थी, साथ ही हार्दिक के पास बड़े शॉट्स और लंबी पारियां खेलने की झमता भी थी।
ऐसे में वो भारतीय टीम के लिए एक अहम ताकत थे। हालांकि अब चोट की वजह से विश्व कप से बाहर होने के बाद हार्दिक की कमी टीम इंडिया को बहुत खलने वाली है। पांड्या के जाने के बाद अब भारत के पास सिर्फ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ही बचे हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने की झमता रखते हैं।