टीम इंडिया भले ही एक काफी मजबूत टीम रही हो, लेकिन इसके बावजूद भी इसमें कोई दो राय नहीं है कि दुनिया भर में ऐसी और भी टीमें हैं, जिन्होंने अपने आप के समय-समय पर कई बार साबित किया है। भारतीय टीम अपने आप में क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में कई खिताब जीतने वाली टीम है, लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया साल 2013 के बाद एक भी ICC खिताब नहीं जीत पाई है। Cricketyatri के माध्यम से आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस सालों में टीम इंडिया कहां तक पहुंचकर इन खिताबी मुकाबलों से बाहर हुई है और किन टीमों ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेरा है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने तोडा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड बने भारत के नये सिक्सर किंग
यहां देखें आंकड़े
2014 टी20 चैंपियनशिप – रनर अप
2015 वनडे वर्ल्ड कप – सेमी फाइनल
2016 टी20 वर्ल्ड कप – सेमी फाइनल
2017 चैंपियंस ट्रॉफी – रनर अप
2018 वनडे वर्ल्ड कप – सेमी फाइनल
2019-2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप – रनर अप
2021 टी 20 वर्ल्ड कप – सुपर 12
2022 टी20 वर्ल्ड कप – सेमी फाइनल
2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप – रनर अप
इन आंकड़ों को देख कर ये साफ है कि टीम इंडिया इन 9 सालों में एक भी ICC खिताब नहीं जीत पाई है। इस सालों में भारतीय टीम जहां 4 बार रनर अप रही है, तो वहीं 4 बार सेमी फाइनल में आकर भी बाहर होना पड़ा है। इसके अलावा टीम इंडिया एक बार सुपर 12 से ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम लगातार कई मैच हारी है।
ये भी पढ़ें: MID vs SUS Dream11 Prediction in Hindi, Dream11,Fantasy Cricket, Team, English T20 Blast 2023, South Group
WTC Final 2023 में भी भारत को मिली हार
WTC Final 2023 की बात करें तो जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 469 रनों का रहा, वहीं भारतीय टीम महज 296 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके तहत 8 विकेट के नुकसान के साथ 270 रनों के लक्ष्य पर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और भारत को 444 रनों का टारगेट मिला, लेकिन भारतीय टीम महज 234 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ऐसे में भारतीय टीम को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।