वॉर्म अप मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची Team India, फैंस ने किया भव्य स्वागत, Suryakumar ने फ्लाइंग किस से किया धन्यवाद, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Team India

World Cup 2023 के महा घमासान के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। ये मेगा टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होना है, जिसके पहले 4 दिनों का वॉर्म अप मैच शेड्यूल रखा गया है। ऐसे में विश्व कप मुख्य मुकाबले से पहले सभी टीमें वॉर्म मैच खेलने के लिए निर्धारित जगहों पर पहुंच चुकी हैं। बता दें कि वॉर्म मैच की शुरूआत शुक्रवार 29 सितंबर से होना है।

इस लिस्ट में सबसे पहले 3 मुकाबले शुक्रवार को PAK vs NZ, BAN vs SL और SA vs AFG के बीच होना है। वहीं Team India का पहला मुकाबला गुवाहाटी में 30 सितंबर को England के खिलाफ होना है, जिसके लिए भारतीय टीम भी गुवाहाटी पहुंच चुकी है और फैंस ने वहां उनका भव्य स्वागत किया है।

वॉर्म अप मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची Team India

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलने के लिए Team India गुवाहाटी पहुंच चुकी है, जिसका एक वीडियो BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय टीम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस की भव्य भीड़ शोर करते हुए उनका स्वागत करती है। हालांकि टीम इंडिया कड़ी सुरक्षा के बीच फैंस को धन्यवाद करते हुए बस तक पहुंचती है।

Suryakumar Yadav ने फैंस को दिया फ्लाइंग किस

वहीं इस दौरान फैंस Suryakumar Yadav को देखते ही जोर से चिल्लाने लगते हैं, जिसके बाद सूर्या फ्लाइंग किस देकर उनका धन्यवाद करते हैं। वहीं वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि होटल पहुंचने के बाद Team India का पारंपरिक रुप से स्वागत किया जाता है। गौरतलब है कि फैंस ने विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं। ऐसे में खिलाड़ियों ने भी अपने- अपने अंदाज में फैंस का आभार व्यक्त किया।

वॉर्म अप मैचों के लिए Team India का शेड्यूल –

30 सितंबर 2023

भारत बनाम इंग्लैंड, गुवाहाटी, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम

3 अक्टूबर 2023
भारत बनाम नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On