Team India ने 12 साल बाद इंदौर में दोहराया इतिहास, रनों की बरसात कर बना डाला ये खास रिकॉर्ड

Pranjal Srivastava
Published On:
Team India

World Cup 2023 से पहले India और Australia के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें Team India ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से मात देकर इस सीरीज पर अपना कब्जा बना लिया है।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 399 रन बना दिए। इस पहाड़ जैसे रनों की बरसात कर भारतीय टीम ने इंदौर में 12 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया है। वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़े: IND vs AUS दूसरे वनडे में Shubman Gill-Shreyas Iyer ने कर दी रनों की बरसात, सेंचुरी जड़कर बना डाली 200 रनों की साझेदारी

Team India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर

आपको बता दें कि इस मैच में Shubman Gill 104(94) और Shreyas Iyer 105(90) से लेकर Suryakumar Yadav 72(37) और KL Rahul 52(38) तक के बल्ले ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जमकर रनों की बारिश की। उनकी बेहतरीन पारियों के बदौलत ही टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रनों जैसा पहाड़ स्कोर बनाया।

इसी के साथ India ने Australia के खिलाफ वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इस मामले में भारतीय टीम ने साल 2013 में बेंगलुरु में बनाए गए अपने 383 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़े: Suryakumar Yadav के रॉकेट थ्रो ने उड़ा दी गिल्लियां, देखते रह गए Cameron Green, देखें वीडियो!

Team India ने दोहराया 12 साल पुराना इतिहास

दरअसल, इस मैच में 399 रनों के स्कोर के साथ ही Team India ने 7वीं बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है। खास बात तो यह है कि वनडे इतिहास में भारतीय टीम का सर्वाधिक स्कोर 418/5 रनों का है, जो भारतीय टीम ने इंदौर में ही साल 2011 में बनाया था। इस मैच में Virender Sehwag ने शानदार 219 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया ने 153 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं एक बार फिर इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है।

ये भी पढ़े: IND vs AUS मैच में R Ashwin ने रच दिया इतिहास, Anil Kumble का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

मैच का हाल

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 50 ओवर में 399 रन बनाए, जिसके जवाब में 400 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत खराब रही। मैच के बीच दूसरी पारी में बारिश के कारण DLS नियम लागू किया गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन बनाने का टारगेट मिला। ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 28.2 ओवर में महड 217 रनों पर ही ढेर हो गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On