एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले के लिए आज यानी 17 सितंबर को Team India और Sri Lanka की भिड़ंत कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है। दोनों ही टीमें आज एशिया का किंग बनने के लिए एक-दूसरे के साथ भिड़ने वाली हैं।
बता दें कि इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में बाकी टीमों को हराकर यहां तक पहुंची हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्टूबर में होने वाले World Cup 2023 के लिए ये मुकाबला दोनों टीमों की ताकत दुनिया के सामने दिखाने का एक बेहतरीन कड़ी साबित हो सकता है।
दोनों टीमों ने सुपर-4 में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने का सफर दोनों टीमों के लिए आसान नहीं रहा है। इसके लिए दोनों ही टीमों ने सुपर-4 में 2-2 जीत हासिल की है। जहां भारत ने पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका ने भी बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में एंट्री की है।
ऐसे देख सकते हैं IND vs SL मैच लाइव
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का आनंद फैंस Disney + Hotstar पर फ्री में उठा सकते हैं। इसके अलावा ये मैच Star Sports पर भी लाइव देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े: Rohit Sharma ने शाहीन अफरीदी के उड़ाए होश, पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर लिया पिछले मैच का बदला, Watch Video!
आखिरी गेंद पर पाकिस्तान से लड़कर श्रीलंका ने मारी फाइनल में एंट्री
बता दें कि इस टूर्नामेंट के सुपर-4 में Pakistan और श्रीलंका के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें आखिरी गेंद तक दोनों ही टीमों के बीच सांसे रोक देने वाला मैच हुआ था। इस दौरान बारिश के कारण महज 42 ओवर का मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। वहीं जवाब में आखिरी गेंद तक श्रीलंका ने भी 252 रन बनाए। हालांकि DLS नियम के तहत श्रीलंका को विजेता घोषित किया गया और श्रीलंका ने फाइनल में एंट्री मार ली।
Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (WK), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Sri Lanka की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, सी असलांका, डुनिथ वेललेज, डी डी सिल्वा, डी शनाका (C), के मेंडिस (WK), एस समाराविक्रमा, के परेरा, मथीशा पथिराना, पी मदुशन, एस अराचिगे।