आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में Team India ने दर्ज की शानदार जीत, सीरीज पर भारत का 2-0 से कब्जा

Pranjal Srivastava
Published On:
Team India

बीते दिन यानी 20 अगस्त को भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें लगातार दूसरी बार भारतीय टीम विजयी साबित हुई। इस मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 33 रनों से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। भले ही पहला मैच भारतीय टीम किस्मत से जीत गई हो, लेकिन दूसरे मैच में टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़े: अधूरे मैच के बावजूद भी कैसे जीत गई Team India, क्या कहते हैं DLS के नियम, जानें पूरी डिटेल

भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस दौरान Ruturaj Gaikwad 58(43), Sanju Samson 40(26), Rinku Singh 38(21) और Shivam Dubey 22(16) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़े: World Cup 2023 के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव! HCA ने BCCI को चिट्ठी लिख की मैच में बदलाव की मांग

भारतीय गेंदबाजों ने की आयरलैंड की खाट खड़ी

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब बारी थी भारतीय गेंदबाजों की और उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया। इस दौरान भारतीय टीम के हालिया कप्तान Jasprit Bumrah, Prasidh Krishna और Ravi Bishnoi ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि Arshdeep Singh के हाथ एक सफलता लगी। बात करें अगर आयरलैंड की तो विपक्षी टीम की तरफ से Andrew Balbirnie ने अकेले ही शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 51 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम का बाकी कोई खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया। लिहाजा आयरलैंड को 33 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On