World Cup 2023 से पहले India और Australia के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें Team India ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से मात देकर इस सीरीज पर अपना कब्जा बना लिया है। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से फरवरी में मिली हार का बदला ले लिया है।
Team India ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का लक्ष्य
आपको बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला काफी गलत साबित हुआ और भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी का फायदा उठाकर होल्कर स्टेडियम में छक्के चौकों की बरसात कर दी। इतना ही नहीं बल्कि भारत की तरफ से Shubman Gill 104(97) और Shreyas Iyer 105(90) ने शानदार सेंचुरी जड़ दी।
Sublime hundreds from Shubman Gill and Shreyas Iyer set the base for India's mammoth total in Indore 👊#INDvAUS📝: https://t.co/pO3kSaXW6C pic.twitter.com/ba6V0a9XQJ
— ICC (@ICC) September 24, 2023
इसके अलावा Suryakumar Yadav ने तो महज 39 गेंदों में ही ताबड़तोड़ 72 रन ठोक डाले। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान KL Rahul भी कहा पाछे रहने वाले थे। उन्होंने भी अर्धशतकीय पारी खेल भारत के स्कोर को 50 ओवर में 399 रनों तक पहुंचा दिया।
INDIA WIN THE ODI SERIES 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 24, 2023
The hosts go 2-0 up in the three-match series – finding their best before the World Cup 🏏 #INDvAUS SCORECARD: https://t.co/KeHMXTioka pic.twitter.com/yLHVTOsWOG
ऑस्ट्रेलिया को मिली 99 रनों से हार
400 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करना वैसे ही ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद मुश्किल था। उसी में बारिश ने भी उनकी मुसीबतें बढ़ा दी। दरअसल, 9 ओवर के खेल के बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मैच में DLS नियम लागू कर दिया गया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन बनाने का लक्ष्य मिला। हालांकि ये लक्ष्य कंगारू टीम पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ा और 28.2 ओवर में 217 रन पर ही कंगारू टीम ऑलआउट हो गई।
ये भी पढ़े: World Cup 2023 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर Wanindu Hasaranga हुए टीम से बाहर
इस दौरान भारत की तरफ से Ravichandran Ashwin और Ravindra Jadeja ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि Prasidh Krishna को 2 विकेट और Mohammed Shami के हाथ 1 सफलता लगी। इस मैच में Pat Cummins को आराम देकर Steve Smith को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन टीम के लिए इस सीरीज को बचाने में वो असफल रहे और भारतीय टीम ने इस सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा बना लिया।