PAK vs RSA मुकाबले के दौरान मैदान पर माहौल हुआ गरम, लाइव मैच में क्रीज पर हो गई रिजवान-यान्सेन में झड़प

Pranjal Srivastava
Published On:
PAK vs RSA

Pakistan और South Africa के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में World Cup 2023 का 26वां मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ये फैसला उनको शुुरुआत में ही भारी पड़ गया। ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रेशर में आ गए और इसी टेंशन में Muhammad Rizwan और Marco Jansen के बीच मैदान पर ही गरमा-गरमी हो गई।

इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि लाइव मैच के दौरान रिजवान और यान्सेन के बीच बोली-बोली में झड़प हो जाती है, जिसके बाद दोनों के बीच बचाव के लिए Babar Azam और Gerald Coetzee आते हैं और दोनों को शांत करवाते हैं, लेकिन अगली गेंद पर फिर दोनों का वही रिएक्शन देखने को मिलता है।

PAK vs RSA मैच के दौरान रिजवान-यान्सेन में हुई झड़प

आपको बता दें कि ये नजारा मैच के 7वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जब Marco Jansen ने Imam-Ul-Haq को अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए Muhammad Rizwan आए और यान्सेन द्वारा फेंकी गई पहली ही स्लोवर गेंद को पढ़ नहीं पाए और सामने उनकी तरफ ही खेल बैठे। इस दौरान यान्सेन गेंद की तरफ लपके लेकिन थोड़ी दूरी पर होने के कारण वो कैच पकड़ नहीं पाए।

ऐसे में यान्सेन ने रिजवान की तरफ कुछ इशारा कर दिया, जिसपर रिजवान भी आगे बढ़े और उन्हें चुपचाप गेंदबाजी करने का इशारा करते हुए वापस भेज दिया। दोनों के बीच की इस बहस को शांत कराने के लिए साउथ अफ्रीकी गेंदबाज Gerald Coetzee और पाक कप्तान Babar Azam को आना पड़ा।

शांत करवाने के बाद भी नहीं शांत हुआ दोनों का गुस्सा

बता दें कि बाबर के शांत करवाने के बाद भी रिजवान और यान्सेन का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अगली गेंद पर भी दोनों के बीच सेम रिएक्शन देखने को मिला, जब दोनों एक-दूसरे को घूरते नजर आए। हालांकि 2 गेंद के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं बोला और मैदान पर माहौल शांत हो गया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On