Viral Video: गेंदबाज ने 2 गेंद पर 2 बार विकेट लेकर किया सेलिब्रेट लेकिन दोनों ही बार उम्मीदों पर फिरा पानी, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Viral Video

क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं का खेल है। इसमें कई बार खिलाड़ियों का जश्न देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ कई बार उनका निराश होना यहां तक कि उन्हें भावुक होते भी देखा जाता है। इसी के साथ कई बार खेल के मैदान पर तो कुछ ऐसी चीजें हो जाती है, जिसे देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता है।

ये भी पढ़े: Viral Video: ऐसा DRS तो आपने जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा, वीडियो देखकर हंसी नहीं होगी कंट्रोल, Watch Video!

Capture 5 1

ऐसा ही कुछ हुआ था हाल ही में Bangladesh और Afghanistan के बीच खेले गए इकलौते टेस्ट मैच के दौरान, जिसे देख फैंस ही क्या खुद मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए। दरअसल, इस दौरान गेंदबाज ने 2 गेंदों पर 1 ही बल्लेबाज को आउट किया और विकेट लेने की खुशी में जमकर सेलिब्रेट भी किया, लेकिन दोनों बार उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

2 बार Taskin Ahmed की उम्मीदों पर फिरा पानी

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान Taskin Ahmed अपना स्पेल डालने आए और इस दौरान उन्होंने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर Zahir Khan को आउट कर दिया। दरअसल, जहीर विकेटकीपर के हाथ में कैच आउट हो बैठे। इस दौरान विकेट लेने की खुशी में तस्कीन मैदान पर दौड़ लगाकर सेलिब्रेट करने लगे, लेकिन तभी अंपायर ने रिव्यू किया तो पता लगा की गेंद ने बल्ले को टच ही नहीं किया है और बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया गया। इतनी खुशी सेलिब्रेट करने के बाद तस्कीन अहमद की खुशियों को नजर लग गई।

Capture 2 11

ये भी पढ़े: Viral Video: इस बिल्ली से लेनी चाहिए फील्डर्स को सबक, बिल्ली के कैच के मुरीद हुए दिग्गज, Watch Video!

वहीं इसके बाद तस्कीन ने इस ओवर की चौथी गेंद डाली और गेंद ग्राउंड को बिना टच करे ही सीधे जहीर खान के विकेट की गिल्लियां उड़ा गई। इस बार भी तस्कीन खुसी से सेलिब्रेट करने लगे, तभी अचानक अंपायर ने रिव्यू किया और गेंद जहीर के कमर से ऊपर जाती नजर आई, और अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। ऐसे में दूसरी बार भी तस्कीन के सेलिब्रेशन पर पानी फिर गया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On