Pakistan Team में नहीं थम रहा बदलाव का सिलसिला, हेड कोच, गेंदबाजी कोच और कप्तान हुए चेंज, जानें किस-किस को मिली जिम्मेदारी?

Ankit Singh
Published On:
Pakistan Team

विश्व कप 2023 में हार के बाद से ही Pakistan Team में बदलावों का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले तो पाकिस्तान वापसी के बाद ही बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद गेंदबाजी कोच Morne Morkel और हेड कोच ने भी पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ दिया। वहीं इसके साथ ही पाकिस्तान के स्पिन कोच ने भी टीम का साथ छोड़ दिया। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि ये सभी जिम्मेदारियां किस-किस को मिली हैं –

Pakistan Team में हुए कई बदलाव

आपको बता दें कि पाकिस्तान के हेड कोच बदलने के बाद ये जिम्मेदारी अभ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को सौंपी गई है। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजी का कोच पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को सौंपी गई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज का कोच पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को बनाया गया है। 

बता दें कि ये दोनों ही गेंदबाज एक समय में पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं। विश्व कप 2023 के लीग स्टेज के दौरान पाक टीम की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों को टीम में शामिल करके पाकिस्तान बोर्ड एक बार फिर गेंदबाजी में ताकत भरना चाहती है और उन्हें उम्मीद है कि ऐसा ही होगा।

पाकिस्तान टीम को आने वाले समय में खेलने हैं 2 अहम सीरीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल के 14 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज खेलना है। इसके अलावा अगले साल के 12 जनवरी से 21 जनवरी के बीच पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों का सीरीज भी खेलना है। ऐसे में अब यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि इन 2 नए गेंदबाजी कोच के आने से पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी वापस ट्रैक पर आ पाती है या नहीं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On