IPL 2023 Playoffs के मैचों की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें बीते दिन यानी 23 मई मंगलवार को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच Qualifier-1 का मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में CSK ने GT को 15 रनों से मात दे दी। इसी के साथ चेन्नई ने इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आज होगा Eliminator-1 का मुकाबला
वहीं आज यानी 24 मई को MI और LSG के बीच Eliminator-1 खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपने आने वाले मैच के लिए पूर तरह तैयार है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर MI को लेकर Trolls एक्टिव हो गए हैं और सोशल मीडिया MI Paltan से जुड़े कई सारे मीम्स की बाढ़ आ गई है। इन मीम्स में मुंबई को लेकर बाकी बची 3 टीमों को एकजुट होते दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ MI Trolling का सिलसिला
आपको बता दें कि बीते मैच में CSK की जीत के बाद अब मुंबई को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में Rajasthan Royals ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए सवाल किया था कि इस साल आईपीएल कौन जीतेगा? इसका जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस के एक फैन ने रिप्लाई किया Mumbai। बस फिर क्या था, ट्रोलर्स ने इसी को निशाने पर लेते हुए MI Trolling का सिलसिला शुरू कर दिया।
आज हारने वाली टीम होगी बाहर
गौरतलब है कि Qualifier-1 में हारने के बावजूद भी GT को अभी एक और मौका मिलने वाला है, लेकिन Eliminator-1 के नियमों में ऐसा कुछ नहीं है। इसका मतलब आज Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच जो भी ये मैच जीतेगा, उसे गुजरात से मैच खेलने का मौका मिलेगा, जबकि आज हारने वाली टीम सीधे इस रेस से बाहर हो जाएगी।