IPL 2023: बारिश की वजह से टॉस में हुई देरी, बदल सकते हैं Final Showdown के नियम!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 में आज यानी 28 मई को Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Final Showdown खेला जाना है। ऐसे में सभी लोग काफी बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बारिश के कारण इस टॉस में देरी हो चुकी है।

बारिश के कारण खेल में हुई देरी

आपको बता दें कि आज के मैच का इंतजार तो सभी बेसब्री से कर रहे थे, लेकिन इस बीच बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, बारिश के कारण मैच के टॉस में देरी की गई है। वहीं आशंका ये भी जताई जा रही है कि अगर ज्यादा देर तक खेल स्थगित रहा तो Final Showdown के नियमों में बदलाव के साथ खेल को शुरू किया जा सकता है।

20230528 162341 2

मैच में ये हो सकते हैं बदलाव

गौरतलब है कि इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे ही होना था, लेकिन बारिश के कारण इस टॉस में 2 घंटे की देरी हो चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि मौसम का मिजाज अभी भी ठीक नहीं लग रहा है। ऐसे में इन बदले हुए नियमों के खेल को शुरू किया जा सकता है।

·        मैच 9:35 pm तक बिना ओवर घटाए शुरू हो सकता है।

·        12:06 am तक 5 ओवर/Side का हो सकता है मैच

·        आज अगर खेल नहीं हो पाता है तो Final कल यानी 29 मई को खेला जाएगा।

20230528 212606

IPL 2023 Final में दोनों टीमों के आंकड़े

आपको बता दें कि अब तक IPL History में CSK  4 बार आईपीएल का ताज अपने नाम कर चुकी है, तो वहीं विपक्षी टीम GT पिछले साल की विजेता रही है और बीते साल ही गुजरात की टीम ने अपना पहला खिताब जीता था। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच बेहद ही अहम है और दोनों टीमें इसे जीतने की पूरी कोशिश करती नजर आएंगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On