भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से ICC World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था, जिसके पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को करारी मात देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया और ऐसा होने के बाद एक बार फिर ICC Trophy जीतने के भारत के सपने को ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया है। इस ट्रॉफी के साथ अब ICC Trophies हासिल करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया 9 ट्रॉफियों के साथ सबसे ऊपर विराजमान है, तो वहीं भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। इसी कड़ी में आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि किन-किन टीमों ने अब तक क्रिकेट के इतिहास में कितने ICC Trophy पर कब्जा किया है।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के नेट्स में पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma
ये हैं सबसे ज्यादा ICC Trophy जीतने वाली टॉप 8 टीमें
आपको बता दें कि इस लिस्ट में 8 ट्रॉफियों के साथ Australia पहले ही सबसे ऊपर थी, लेकिन अब WTC Final 2023 में एक और शानदार जीत के साथ उनके पास 9 ICC Trophies हो गई हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया अभी भी सबसे ऊपर विराजमान है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 5 ICC Trophy के साथ India का नाम आता है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 5 ट्रॉफी के साथ West Indies टीम मौजूद है। इसके बाद चौथे नंबर पर 3 ट्रॉफी के साथ Pakistan, पांचवें नंबर पर 3 ट्रॉफी के साथ Sri Lanka, छठे नंबर पर 3 ट्रॉफी के साथ England, और सातवें नंबर पर 2 ट्रॉफी के साथ New Zealand मौजूद है। वहीं इस लिस्ट में एक ICC Trophy के साथ सबसे नीचे यानी आठवें नंबर पर South Africa है।
यहां देखें पूरी लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया – 9 ट्रॉफी
भारत – 5 ट्रॉफी
वेस्टइंडीज – 5 ट्रॉफी
पाकिस्तान – 3 ट्रॉफी
श्रीलंका – 3 ट्रॉफी
इंग्लैंड – 3 ट्रॉफी
न्यूजीलैंड – 2 ट्रॉफी
साउथ अफ्रीका – 1 ट्रॉफी