IPL 2023: 70वें मैच के बाद Points Table में हुआ बदलाव, इन टीमों ने किया टॉप 4 स्पॉट पर कब्जा

Ankit Singh
Published On:
IPL 2023 Playoffs

IPL 2023 अब अपने फाइनल रिजल्ट के काफी करीब आ चुका है। अब इस सीजन के Playoff की टॉप 4 टीमों का नाम भी साफ हो चुका है। जहां Sunrisers Hyderabad को हराकर Mumbai Indians ने चौथे स्पॉट पर कब्जा किया, वहीं Gujarat Titans ने Royal Challengers Bangalore को हराकर प्लेऑप में जाने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऐसे में गुजरात की इस जीत का फायदा कही ना कही मुंबई को हुआ और उन्हें टॉप 4 की चौथी पोजीशन मिल गई।

image 198

ये हैं टॉप 4 टीमें

70वें मैच के समाप्त होने के बाद अब अगर Points Table पर नजर डाले तों, जहां 14 मैचों में 20 अंक से साथ Gujarat Titans पहले पोजीशन पर मौजूद है। वहीं 14 मैचों में 17 अंक के साथ Chennai Super Kings को दूसरी पोजीशन मिली है। इसके अलावा Lucknow Super Giants के भी 14 मैचों में 17 अंक ही हैं, लेकिन रन रेट के मामले में चेन्नई उनसे आगे है, इसलिए लखनऊ तीसरे पोजीशन पर है। वहीं SRH के खिलाफ जीत के बाद 14 मैचों में 16 अंकों के साथ Mumbai Indians ने चौथे पोजीशन पर कब्जा बना लिया है।

image 199

Qualifier में जीतने वाली टीमों को मिलेगा Final में खेलने का मौका

IPL Playoff के नियमों के अनुसार Qualifier-1 में नंबर 1 और नंबर 2 पोजीशन पर रहने वाली टीमों के बीच भिडंत होती है। इसका मतलब कल यानी 23 मई को GT और CSK के बीच मैच खेला जाएगा। इस क्वालिफायर की खास बात यह है कि इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाती है, लेकिन अगर हारती भी है तो उसे दोबारा एक मौका मिलता है। ऐसे में अब सबकी नजरें आने वाले मैच पर टिकी हुई हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On