IPL Mid Show के Memorable Visual Experience के पीछे इन Unsung Heroes का है हाथ, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

28 मई की रात को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में IPL 2023 का Final मुकाबला खेला जाना था, जिसके लिए धमाकेदार तैयारियां भी की गई थीं, लेकिन बारिश ने उन सभी पर पानी फेर दिया और मैच Reserve Day के लिए टाल दिया गया। इसके बाद 29 मई को ये महामुकाबला खेला गया, जिसमें CSK विजयी रही और इस सीजन की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। वहीं इसके बाद IPL Mid Show का शानदार सेलिब्रेशन भी देखने को मिला, जो किसी सपने से कम नहीं था।

बारिश की वजह से इन Unsung Heroes को हुई सबसे ज्यादा परेशानी

आपको बता दें कि 28 मार्च को अहमदाबाद में तेज बारिश के कारण स्टेडियम में की गई सारी तैयारियों पर पानी फिर गया। इन सभी तैयारियों के लिए बहुत से दिग्गजों ने काफी मेहनत की थी, लेकिन बारिश के कारण उनके सारी मेहनत पर भी पानी फिर गया। जब मैच को Reserve Day के लिए टाला गया, तब इस दौरान एक बार फिर सभी को मेहनत करनी पड़ी।

IPL Mid Show के शानदार Presentation के बाद इन Unsung Heroes को मिल पाया चैन

गौरतलब है कि 29 मई को भी काफी परेशानियों के बावजूद भी आखिरकार मैच हुआ, जिसमें Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से मात दे दी। इसके बाद मैदान में टीम सेलिब्रेशन और Prize Distribution के बाद शुरु हुआ असली धमाका, जब Set के पीछे से काम करते इन Unsung Heroes की मेहनत सबके सामने आई। इस शानदार Mid Show का जलवा देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं।

सितारों ने बनाया इस शाम को और भी रंगीन

बता दें कि इस शानदार आयोजन के नमुने के प्रदर्शन के बाद एक-एक करके सितारों ने भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरा, जिसमें Jonita Gandhi से लेकर Divine जैसे सितारें शामिल थे। इस शानदार शाम के दौरान इन सब ने अपने धमाकेदार Performances से चार चांद लगा दिए, लेकिन इन सभी आयोजन और तैयारियों के पीछे भी एक Well- Worked टीम थी, जिनके बारे में कोई जान नहीं पाया। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं IPL Mid Show की तैयारियों की कहानी उन Unsung Heroes का जुबानी।

यहां देखें Video-

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On