Viral Video: विराट कोहली की इस फैन ने King Kohli खुलेआम किया लिप किस, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Indian Cricket Team के दमदार खिलाड़ी Virat Kohli को उनके फैंस सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी देखना काफी पसंद करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में King Kohli के नाम का डंका बजता है और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसा हो भी क्यों ना विराट कोहली एक legend Player होने के साथ- साथ एक दमदार पर्सनैलिटी भी हैं।

Virat की फैन ने किया खुलेआम किस

आपको बता दें कि आए दिन कई क्रिकेट फैंस की अपने फेवरेट प्लेयर के लिए दीवानगी देखने को मिलती है, लेकिन हाल ही में विराट की एक फैन ने तो दीवानगी की सारी हदें ही पार कर दी। दरअसल, King Kohli की इस फैन ने उन्हें सरेआम लिप किस कर लिया। इस दौरान की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें विराट की ये क्रेजी फैन उन्हें किस करती नजर आ रही है। हालांकि इसमें भी एक तगड़ा ट्विस्ट छुपा हुआ है।

img 192351 viratkohli 1

ये भी पढ़े: WTC Final 2023 में भी तहलका मचाने को तैयार है Ishan Kishan, प्रैक्टिस नेट के दौरान बॉल को भेजा बाउंड्री पार, Watch Video!

वीडियो में छुपा है ये ट्विस्ट

गौरतलब है कि आए दिन ऐसी कई वीडियोज देखने को मिलती है, जो फेक होती है या उन्हें एडिट किया गया होता है। हालांकि ये वीडियो बिल्कुल रियल है, सिर्फ ट्विस्ट ये है कि इस वीडियो में Virat Kohli नहीं बल्कि मोम से बना उनका पुतला है, जिसे वो फैन किस कर रही है, लेकिन पहली नजर में किसी को देखने से यह पता नहीं लगेगा कि ये विराट नहीं बल्कि उनका मोम से बना पुतला है।

virat kohli

ये भी पढ़े: VIRAL VIDEO: CSK की जीत देखकर पागल हुआ फैन, खुसी में तोड़ दिए PG के खिड़की-दरवाज़े, Watch Video!

वीडियो पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। खासकर वो लड़कियां जो विराट की डाई हार्ड फैन हैं, उन्हें ये देखकर काफी जलन हो रही है। असली बात तो यह है कि इस वीडियो को भी विराट की एक फीमेल फैन ने ही शेयर किया है और वो भी इसलिए क्योंकि वीडियो में विराट को किसी लड़की से किस होता देख इस फैन को भी जलन हुई। इसपर जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गयी”। वहीं दूसरे ने लिखा, “हे भगवान यह देखने से पहले मेरी आँखे चली क्यों नहीं गयी।“ इसके अलावा भी कई फैंस इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On