IPL 2023: Mumbai Indians के लीग से बाहर होने पर जमीन पर लोट-लोट रोया Hitman का ये फैन, Watch Viral Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

हर साल IPL का क्रेज सिर्फ टीमों पर ही नहीं बल्कि फैंस पर भी देखने को मिलता है। ऐसे कई फैंस देखने को मिलते हैं, जो अपनी टीम की जीत या हार पर फूट फूटकर रोने लग जाते हैं। ऐसा ही कुछ IPL 2023 Playoff के क्वालीफायर-2 के दौरान भी देखने को मिला। दरअसल, Qualifier-2 मैच में Mumbai Indians को Gujarat Titans के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

फूट-फूटकर रोया Hitman Rohit Sharma का क्रेजी फैन

इस मैच में शुभमन गिल के की सेंचुरी के बदौलत मुंबई इस लीग से बाहर हो गई। ऐसे में Hitman के कई ऐसे फैंस थे जो काफी मायूस हो गए, लेकिन MI Paltan का एक फैन ऐसा भी था, जो टीम के बाहर होने पर जमीन पर लोट-लोट कर रोने लग गया। हिटमैन के क्रेजी फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

99999 73 1

मैच का हाल

गौरतलब है कि क्वालीफायर-2 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Gujarat Titans के तूफानी बल्लेबाज Shubman Gill ने शानदार शतक जड़ा, जिसके बदौलत MI के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा गया। इसके जवाब में रनों का पीछा करने आई MI Paltan के सभी खिलाड़ी एक के बाद एक विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए, लिहाजा, पूरी मुंबई की टीम महज 171 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं इस मैच में GT की तरफ से शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए Mohit Sharma ने 2.2 ओवर में महज 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On