Yuzvendra Chahal का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार है। क्रिकेट की दुनिया में उन्हें फिरकी किंग भी कहा जाता है। आज के समय में वो भारतीय टीम के सबसे दमदार स्पिन गेंदबाज हैं। क्रिकेट की दुनिया में तो उनकी किस्मत दमदार है ही साथ ही पर्सनल लाइफ में उनके सितारे गर्दिश में हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर Dhanashree Verma संग शादी रचाई है। धनश्री खूबसूरती के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। हालांकि इसके बावजूद भी क्या आप जानते हैं कि धनश्री युजवेंद्र चहल का पहला प्यार नहीं हैं?
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 600 विकेट का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाज
धनश्री नहीं हैं Yuzvendra Chahal का पहला प्यार
जी हां, यही सच है। धनश्री तो चहल की लाइफ में अब आई हैं, लेकिन इससे पहले छठी क्लास के दौरान ही चहल किसी और पर अपना दिल हार बैठे थे। आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि चहल की क्लास टीचर थी। धनश्री वर्मा संग शादी करने के पहले युजवेंद्र चहल अपनी ही टीचर को दिल दे बैठे थे।
अपनी टीचर से शादी करना चाहते थे Chahal
बहुत कम लोगों को पता होगा कि चहल क्रिकेट के दुनिया में स्पिन के बादशाह तो हैं ही और इसी के साथ वो चेस भी बहुत अच्छा खेल लेते हैं। यहां तक कि क्रिकेट से पहले उन्होंने चेस खेलकर राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। खास बात तो यह है कि उस समय चहल के दिल की रानी धनश्री नहीं बल्कि उनकी ही क्लास टीचर थीं, जिनसे उन्हें प्यार हो गया था और वह शादी भी करना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के वो 5 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल
चहल ने खुद किया था खुलासा
आपको बता दें कि अपने इस राज का खुलासा करते हुए खुद चहल ने बताया था कि वो अपनी छठी क्लास की टीचर से ही प्यार कर बैठे थे। उन्हें काफी पसंद करने लगे थे, लेकिन उन्होंने कभी भी ये बात अपनी टीचर से नहीं बताई और अपने प्यार का इजहार ना कर सके। खास बात तो यह है कि चहल ने ये भी खुलासा किया कि वह और भी कई लड़कियों से प्यार कर चुके हैं। हालांकि अंत में Dhanashree Verma ही उनके दिल की रानी बनीं और दोनों ने शादी कर ली। आज के समय में दोनों ही बेहद ही खूबसूरत ढंग से अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।