Namibia के इस बल्लेबाज ने T20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, 20 ओवर फॉर्मेंट में जड़ दिया अबतक का सबसे तेज शतक

Pranjal Srivastava
Published On:
Namibia

नामिबिया के युवा बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में अबतक का सबसे तेज शतक जड़कर बड़ा कारनामा कर दिया है। दरअसल, Namibia क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने नेपाल के खिलाफ ये रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है। इसमें उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

दरअसल, जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने इस मैच में महज 33 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। इससे पहले हाल ही में नेपाल के स्टार खिलाड़ी कुशल मल्ला ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि अब जान निकोल लॉफ्टी ईटन टी20 क्रिकेट मेें दुनिया के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Jan Nicole Loftie-Eaton ने जड़ा टी20 का सबसे तेज शतक

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड हाल ही में नेपाल के स्टार खिलाड़ी कुशल मल्ला ने अपने नाम किया था। वो भी नामिबिया के खिलाफ, लेकिन अब Jan Nicole Loftie-Eaton ने नेपाल के खिलाफ अबतक का सबसे तेज टी20 शतक जड़ते हुए अपना टीम का बदला नेपाल से ले लिया है। जान निकोल ने ना सिर्फ शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में इतिहास रचा बल्कि मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत भी दिलाई।

जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने दिलाया नामिबिया को जीत

बता दें कि इस मैच में एक समय पर लग रहा था कि नामिबिया का हारना तय है, क्योंकि टीम ने 0 ओवर में 62 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद 5वें नंबर पर जान निकोल बल्लेबाजी करने उतरे और छक्के चौकों की बारिश करते हुए उन्होंने सुपरफास्ट स्पीड में शतक जड़ दिया। उन्होंने मैदान के हर तरफ अपने बेहतरीन शॉट लगाए और अपना शतक पूरा किया।

इस मैच में जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने 11 चौके और 8 छक्कों की बदौलत महज 33 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार पारी के बदौलत नामिबिया टीम निर्धारित 20 ओवर में 206 रन तक पहुंच पाई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On