T20 Blast: बॉल पकड़ने के चक्कर में कुछ ऐसा खोया ये शख्स, सीढ़ियों पर भी नहीं दिया ध्यान, फिर जो हुआ…, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
T20 Blast

IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब English T20 दर्शकों का अगला एंटरटेनमेंट जोन बना हुआ है। England में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल की तरह हर एक मैच के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ बल्लेबाज अपना जलवा बिखेरने में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी अपनी तरफ से कोई कमी नही रखी है। वहीं खेल के साथ इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे भी वायरल सीन देखने को मिल जाते हैं, जो भरपूर तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।

Capture 1

ये भी पढ़े: Virat Kohli: T20 Career खत्म होने की बात पर Virat Kohli ने जाहिर की प्रतिक्रिया, नकारात्मक सोच वालों को दिया करारा जवाब

शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आपको बता दें कि हाल ही में Yorkshire और Lancashire के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया था, जिसमें Yorkshire ने Lancashire को मात दे दी। इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से धमाकेदार खेल का प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में Yorkshire विजयी रही। वहीं इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमियों का क्रेज इस खेल के लिए साफ जाहिर होता है।

ये भी पढ़े: T20 Blast: Essex के इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने Sussex के बल्लेबाजों को अकेले ही पिलाया पानी, Hat-Trick के साथ टीम को दिलाई जीत

बॉल पकड़ने के चक्कर में सीढ़ियों से गिरता-पड़ता नीचे आया फैन

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही मैच के दौरान प्लेयर जैसे ही शॉट लगाता है, बॉल हवा में उड़ते हुए बाउंड्री के बाहर दर्शकों की तरफ जाकर गिरती है। ऐसे में ऑडियंस की भीड़ से एक शख्स बॉल को पकड़ने की कोशिश में ये भी भूल जाता है कि वो सीढ़ियों के पास खड़ा था और सीढ़ियों से फिसलता हुआ नीचे आ जाता है। इस दौरान बाउंड्री पर लगे फेंस में टकराकर वो रुक तो जाता है, जिसके बाद लोग उसको संभलने में मदद भी करते हैं। हालांकि इस घटना के बाद वो अपने ही ऊपर जमकर ठहाके लगाकर हंसता है। इतना ही नहीं वहां आस-पास के सभी लोग भी इस घटना को देखकर जमकर ठहाके लगाते हैं।   

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On