Zimbabwe के वर्ल्ड कप रेस से बाहर होने पर फूट-फूटकर रोया ये खिलाड़ी, इस सीजन में किया है शानदार प्रदर्शन

Ankit Singh
Published On:
Zimbabwe

बीते दिन Scotland के खिलाफ ODI World Cup Qualifiers 2023 के सुपर-6 मुकाबले में Zimbabwe को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही जिम्बाब्वे अब World Cup 2023 की रेस से बाहर हो चुकी है। इस दौरान स्कॉटलैंड से हारने के बाद जिम्बाब्वे के सभी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए, लेकिन टीम के तूफानी खिलाड़ी Sikandar Raza वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के सपने को टूटते हुए देखकर खुद को संभाल नहीं पाए और ड्रेसिंग रूम में ही फूट-फूटकर रोने लगे।

F0P2B vaEAEJs06

ये भी पढ़े: Sikandar Raza ने रचा इतिहास, गेंद और बल्ले दोनों से बरपाया कहर

मायूस हुए Sikandar Raza

आपको बता दें कि Zimbabwe के दमदार खिलाड़ी Sikandar Raza ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी से भी ODI World Cup Qualifiers 2023 में बेहतरीन खेल प्रदर्शन का नमूना पेश किया है। हालांकि स्कॉटलैंड के खिलाफ इस अहम मैच में Sikandar Raza का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इसी के साथ गेंदबाजी में भी वो कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में अपनी टीम को हारते देख और अपने सपने को अपनी आंखों के सामने टूटता देख रजा भावुक हो गए और ड्रेसिंग रूम में ही फूट-फूटकर रोने लगे।

ये भी पढ़े: Sean Williams ने रचा इतिहास

इस सीजन में किया है शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि Sikandar Raza जिम्बाब्वे टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और इस बात को उन्होंने सबके सामने साबित भी किया है। दरअसल, ODI World Cup Qualifiers 2023 के दौरान Sikandar Raza ने 1 शतक के साथ कुल 325 रन स्कोर किए हैं। इतना ही नहीं बल्कि रजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 9 विकेट भी हासिल किए हैं। ऐसे में टीम की जीत में इतना बेहतरीन योगदान देने के बावजूद भी अगर टीम को हार मिले और वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होना पड़े, तो उनका भावुक होना जायज है।

मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Scotland ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। इसमें स्कॉटलैंड के Michael Leask ने 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं इसके जवाब में 239 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 203 रनों पर ही घुटने टेक दिए। इस दौरान जिम्बाब्वे की तरफ से 83 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन Ryan Burl ने बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से Chris Sole ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On