तीन भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं

तीन भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं: हर क्रिकटर जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है , उसका सपना अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना और वर्ल्ड कप जीतना होता है। यही वजह है की हर खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने के लिए कड़ी मेहनत करता हैं , ताकि वह अपने देश को वर्ल्ड कप जीता सके और अपने देश का नाम रोशन कर सके।

अगर किसी टीम को वर्ल्ड कप जैसी प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतनी है तो उस टीम के सभी खिलाड़ियों को मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा. हालांकि कई बार हमने देखा है कि एक ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को आगे ले जाता है। 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर और 2019 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।

वनडे विश्वकप का आगाज साल 1975 में हुआ था , तब से लेकर अबतक 12 वनडे विश्वकप खेले जा चुके हैं। सबसे ज़्यादा वनडे विश्वकप जीतने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने किया हैं , उन्होंने अबतक पांच वर्ल्ड कप जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एलन बॉर्डर की कप्तानी में 1987 , 1999 में स्टीव वॉ , रिकी पोंटिंग की अगुवाई में 2003 & 2007 और माइकल क्लार्क की कप्तानी में 2015 वर्ल्ड कप जीता था।

उसके अलावा क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने दो बार (1975 & 1979) , भारत ने कपिल देव और एमएस धोनी की अगुवाई में दो बार क्रमश :1983 और 2011 का विश्वकप जीता था। पाकिस्तान ने 1992 , श्रीलंका ने 1996 , और इंग्लैंड ने 2019 का विश्वकप अपने नाम किया था।

आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे तीन भारतीय खिलाड़ियों की जिन्होंने वनडे विश्वकप में सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं , आइये एक नज़र डालते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों पर :

3.सौरव गांगुली

image 39

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत की ओर से सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1999 से लेकर 2007 तक तीन विश्वकप खेले , जिस दौरान उन्होंने 21 मैचों में 55.89 की औसत से 1006 रन बनाए , जिसमे 4 शतक लगाए और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन रहा , जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1999 के विश्वकप में बनाया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2003 विश्वकप के फाइनल तक भी पहुंची थी।

2.सचिन तेंदुलकर

image 41

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के लिए 1992 से लेकर 2011 तक छह वर्ल्ड कप खेले , इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 45 मैच खेले, जिसकी 44 पारियों में 56.95 की जबरदस्त औसत से 2278 रन बनाए , जिसमे 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था। उस वर्ल्ड कप में उन्होंने 673 रन बनाए थे। एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।

1.रोहित शर्मा

image 42

भारतीय टीम के ओपनर और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए दो वर्ल्ड कप (2015 & 2019) खेले है। इस दौरान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के 17 मैचों में 65.20 की शानदार औसत से 978 रन बनाए , जिसमें छह शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने 2015 वर्ल्ड कप में एक शतक लगाया था , जबकि 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच शतक जड़े थे। एक वर्ल्ड कप में उनके नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Kiran Yadav

Delve into the world of cricket with an author who brings 2 years of immersive experience in the sport. From in-depth match analyses to captivating narratives of cricketing journeys, discover a wealth of insights and passion for the game. Join me on this cricketing odyssey as we explore the nuances, triumphs, and stories that make cricket a truly remarkable sport.