Timed Out Controversy: “श्रीलंका में शाकिब का स्वागत नहीं … आए तो बरसाए जाएंगे पत्थर”, मैथ्यूज के भाई ने बांग्लादेशी कप्तान को दी खुली चेतावनी

Ankit Singh
Published On:
Timed Out Controversy

श्रीलंकाई ऑलराउंडर Angelo Mathews का टाइम आउट विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस मामले पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी तक अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग मैथ्यूज को सही बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि Shakib Al Hasan ने खेल भावना का अपमान किया है। अब इस बीच मैथ्यूज के भाई ने तो इस मामले पर शाकिब को सीधे तौर पर श्रीलंका ना आने की चेतावनी ही दे दी है।

मैथ्यूज के भाई ने शाकिब अल हसन को दी चेतावनी

दरअसल, मैथ्यूज के भाई का कहना है कि, ‘शाकिब अल हसन का अब श्रीलंका में स्वागत नहीं किया जाएगा। अगर वह यहां कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच या फिर लंका प्रीमियर लीग में शिरकत करने आते हैं तो उनके ऊपर पत्थर फेके जाएंगे।’ अब जाहिर सी बात है कि कई लोग टाइम आउट विवाद पर शाकिब के फैसले को लेकर उनपर गुस्सा जता रहे हैं। ऐसे में अब मैथ्यूज के भाई का ये बयान इस मामले की आग में घी डालने के समान है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान एंजलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आ तो गए थे, लेकिन तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया और वो उसके रिपलेस्टमेंट के लिए क्रीज से हटकर दूसरे हेलमेट की मांग करने लगे, तभी शाकिब ने अंपायर के सामने अपील कर दिया और अंपायर ने इसपर चर्चा करने के बाद मैथ्यूज को टाइम आउट करार दे दिया, जिसके बाद मैदान पर ताना तनी का माहौल बन गया, लेकिन आखिरकार उन्हें निराश मन से मैदान के बाहर जाना ही पड़ा। इस दौरान मैदान से जाने के पहले मैथ्यूज ने शाकिब से भी अपील वापस लेने और अपनी स्थिति को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन शाकिब अपनी बात पर अड़े रहे और ये विवाद बड़ा बन गया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On