ये हैं Ashes के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, Stuart Broad इस लिस्ट में James Anderson से भी आगे

Ankit Singh
Published On:
Cricket Record

एशेज 2023 का महायुद्ध शुरू हो चुका है। इस बार इस सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में किया गया है और बर्मिंघम क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा ये मैच काफी रोमांचक चल रहा है और हर साल ऐसा ही होता है। इस सीरीज को प्रशंसक भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

images 3 12

जहां एक तरफ इस सीरीज में बल्लेबाजों के बल्ले से आग की तरह रन बरसते हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों के भी जलवे कम नहीं होते। इस सीरीज के दौरान कई ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपना परचम लहराया है। ऐसे में आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए ऐसे टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने एशेज के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें: The Ashes: England ने एशेज के पहले दो मैचों के लिए टीम का किया ऐलान, 16 खिलाडियों के बीच इंग्लैंड के लिए महज 1 मैच खेलने वाला युवा खिलाड़ी भी है शामिल

20230618 120802

ये हैं एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

शेन वॉर्न (Shane Warne) – 195 विकेट

ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) – 157 विकेट

ह्यू ट्रम्बल (Hugh Trumble) – 141 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) – 131 विकेट

डेनिस लिल्ल (Dennis Lillee) – 128 विकेट

इयान बॉथम (Ian Botham) – 128 विकेट

ये भी पढ़ें: Nijat Masood ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास

बॉब विलिस (Bob Willis) – 123 विकेट

मॉन्टी नोबेल (Monty Noble) – 115 विकेट

रे लिंडवाल (Ray Lindwall) – 114 विकेट

जेम्स एंडरसन (James Anderson) – 112 विकेट

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On