Cricket Record: ये हैं Test Cricket में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

क्रिकेट के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में फैले हुए हैं। दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों को दिल में अपनी खास जगह बनाते आए हैं। पूरी दुनिया में क्रिकेट को काफी लोकप्रिय खेल माना जाता है।

ये भी पढ़े: Cricket Record: साल 1990 से लेकर अब तक ये हैं डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट

इस खेल के हर एक फॉर्मेट को लोग बराबर प्यार देते हैं। इसी तरह टेस्ट मैच को भी लोगों से भरपूर प्यार मिलता है और लोग इस 4 दिवसीय खेल को देखना भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए टेस्ट मैच के उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

england cricket alastair cook qq6wieoqlaiavwl8 2

ये हैं Test Cricket में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड England के दिग्गज ओपनर Alastair Cook के पास है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 11845 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में आगे 2 नंबर पर 9607 रनों के साथ Sunil Gavaskar, तीसरे नंबर पर 9030 रनों के साथ Graeme Smith, नंबर 4 पर 8625 रनों के साथ Matthew Hayden और  पांचवें नंबर पर 8208* रनों के साथ David Warner का नाम शामिल है।

ये भी पढ़े: Cricket Record: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 15 बल्लेबाज, Joe Root भी हैं लिस्ट में शामिल

एलिस्टर कुक (Alastair Cook) – 11845

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) – 9607

ग्रैम स्मिथ (Graeme Smith) – 9030

मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) – 8625

डेविड वॉर्नर (David Warner) – 8208*

David Warner

डेविड वॉर्नर ने Virender Sehwag को पछाड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहले वीरेंद्र सहवाग का नाम शुमार था, लेकिन हाल ही में Ashes 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले मैच में ही डेविड वॉर्नर ने उन्हें पछाड़ कर पांचवें नंबर पर अपना नाम शामिल कर लिया है। आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट करियर में बतौर ओपनर 8207 रन हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On