Viral Video: बाल-बाल बचे अंपायर, Ravindra Jadeja ने सुपरहीरो की तरह बचाई जान, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Ravindra Jadeja

Chennai Super Kings के स्टार खिलाड़ी Ravindra Jadeja इस बार अपनी टीम के लिए सुपर हीरो बनकर सामने आए, और आखिरी दो गेंदों पर 10 रन लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने सभी को चौकाने वाला कारनामा किया हो।

19jadeja dube wkt

ये भी पढ़े: Viral Video: नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट होने के बाद बल्लेबाज ने धारण किया रौद्र रुप, जमीन पर मार-मार के बल्ले के किए टुकड़े-टुकड़े, Watch Video!

जडेजा हैं कमाल के फील्डर

जडेजा गेंद और बल्ले से जितना कमाल बिखेरते हैं, वो उतने ही अव्वल दर्जे के फील्डर भी हैं। वो आए दिन अपनी फील्डिंग के जरिए भी लोगों को हैरान करते रहते हैं। ऐसा ही कारनामा उन्होंने Mumbai Indians के खिलाफ मैच में भी किया था।

340211614 137198155948492 6738122293136342748 n

ये भी पढ़े: T20 Blast: Vitality Blast में Naveen-Ul-Haq ने चलाया बल्ले से बवंडर, क्या ये Virat Kohli के लिए था इशारा?

जडेजा ने किया ग्रीन को आउट

आपको बता दें कि इस सीजन में Cameron Green मुंबई के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि जडेजा के सामने तो वो भी फिके पड़ गए। दरअसल, चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कैमरून ग्रीन के सामने जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और तभी ग्रीन ने सामने की तरफ काफी तेज शॉट खेला। हालांकि Sir Jadeja के सामने से बॉल पार कर देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

जडेजा ने बचाई अंपायर की जान

गेंद उड़ती हुई पूरी गति से अंपायर की तरफ जा रही थी, लेकिन जडेजा ने बीच में ही हाथ लगाकर गेंद को लपक लिया और इसी के साथ अंपायर की जान भी बचा ली, क्योंकि अगर जडेजा ने वो कैच लपका नहीं होता, तो शायद वो गेंद अंपायर को लग जाती। ऐसे में वो अंपायर के लिए सुपरहीरो बनकर सामने आए।

Ravindra Jadeja ने CSK को बनाया चैंपियन

आपको बता दें कि IPL 2023 का फाइनल मैच CSK और GT के बीच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला गया, जिसमें रविंद्र जडेजा की बदौलत CSK इस सीजन की चैंपियन बन गई। दरअसल, Gujarat Titans ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK को 215 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन DLS नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला।

ऐसे में CSK के सभी बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका लगाकर मैच जीत लिया और इसी के साथ चेन्नई इस सीजन की और IPL की पांचवी बार चैंपियन बन गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On