World Cup 2023 के दौरान अंपायरिंग से नाखुश वॉर्नर ने उठा दिया बड़ा मुद्दा, बोले – “खिलाड़ियों की तरह अंपायर्स के भी फैसलों का आंकड़ा दिखाया जाना चाहिए”

Ankit Singh
Published On:
World Cup 2023

विश्व कप 2023 में हर एक बीतते मैच के साथ रोमांच भी बढ़ता ही जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हर एक टीम अपना बेस्ट प्रदर्शन देने में लगी हुई हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट के दौरान खराब अंपायरिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, विश्व कप के दौरान अबतक खेले गए मुकाबलों में अंपायर के कई फैसलों से खिलाड़ी नाखुश दिखे, लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार अंपायरिंग को लेकर परेशानियों में नजर आ रही है।

इस टूर्नामेंंट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में Steve Smith और Marcus Stoinis के विकेट पर बवाल मच गया था। वहीं इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ अंपायर द्वारा दिए गए अपने LBW पर David Warner ने भी गुस्सा जताया था। वहीं अब इसी कड़ी में वॉर्नर ने विश्व कप 2023 के दौरान खराब अंपायरिंग से नाखुस होकर एक बड़ा मुद्दा उठा दिया है।

David Warner ने उठाया बड़ा मुद्दा

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ अंपायर के खराब फैसले के कारण परेशान होकर David Warner ने एक बड़ी मांग कर दी है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों की तरह ही अंपायर के फैसलों के आंकड़े भी मैच से पहले दिखाए जाने चाहिए।

दरअसल, वॉर्नर का कहना है कि ऐसी कई चीजें हैं जो मैं देखना चाहता हूं। जिस तरह बल्लेबाजों आते हैं तो बोर्ड पर उनके आंकड़े दिखाए जाते हैं, उसी तरह अंपायर्स के भी फैसलों का आंकड़ा दिखाया जाना चाहिए। जब अंपायर्स आते हैं तो उनके भी फैसलों का आंकड़ा आना चाहिए। National Rugby League (NRL) और National Football League (NFL) में भी ऐसा होता है। मुझे लगता है कि यह फैंस के लिए भी अच्छा हो सकता है।

अपने LBW फैसले को लेकर वॉर्नर ने कही ये बात

बता दें कि वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर द्वारा दिए गए फैसले को लेकर कहा कि, मुझे पता था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है। इसके बाद मैंने अंपायर जोएल विल्सन को पूछा कि, जब गेंद बाहर जा रही थी तो इसे क्यों ऑफ दिया गया था।

वॉर्नर ने कहा कि, अंपायर का कहना था कि बॉल अंदर आ रही है। फिर भी आउट दिया गया। ऐसे में इस फैसले के बाद वॉर्नर ने बल्ला जमीन पर पटकते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था, साथ ही अंपायर पर चिल्लाते हुए मैदान से बाहर गए थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On