IPL 2023: MI VS LSG मैच में Akash Madhwal की गेंदबाजी के मुरीद हुए Indian Cricket Team के दिग्गज खिलाड़ी, ट्वीट जारी कर सभी ने की तारीफ

Ankit Singh
Published On:
Akash Madhwal

IPL 2023 Playoffs के दूसरे मैच के बीते दिन यानी 24 मई को Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच Eliminator-1 खेला गया, जिसमें MI ने LSG के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज कर Qualifier-2 में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के साथ इस मैच में हार के बाद LSG का सफर इस सीजन में यहीं समाप्त हो गया है।

Fw6ck68aIAEj8nP 2

मैच के हीरो रहे Akash Madhwal

दरअसल, इस मैच में मुंबई ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हए लखनऊ के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम महज 101 रनों पर ही ढेर हो गई। इसका पूरा श्रेय MI Paltan के युवा गेंदबाज आकाश मधवाल को जाता है, जिन्होंने महज 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस मैच में आकाश को उनकी गेंदबाज के लिए Player Of The Match भी चुना गया।

Fw6q3a1agAUs jE

सोशल मीडिया पर हुई आकाश की तारीफों की बरसात

आपको बता दें कि इस मैच में Akash Madhwal की गेंदबाजी वाकई काबिले तारीफ थी और यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर्स भी उनकी शानदार गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं और सभी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आकाश की तारीफ की है।

Fw6X16iXwAIYOp6

अब Qualifier-2 में Gujarat Titans से भिड़ेगी Mumbai Indians

गौरतलब है कि Chennai Super Kings पहले ही फाइनल में जा चुकी है। ऐसे में अब MI Paltan को अगले पड़ाव में गुजरात का सामना करना होगा। दोनों टीमों का ये मैच 26 मई को खेला जाएगा। वहीं उस मैच में जीतने वाली टीम को ही मिलेगा IPL 2023 Final का टिकट, जबकि हारने वाली टीम इस लीग से बाहर हो जाएगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On