IPl 2023 के समाप्त होने के बाद अब कई विदेशी खिलाड़ी England में चल रहे English T20 का हिस्सा बने हुए हैं। वहीं आईपीएल 2023 में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले Afghanistan के तेज गेंदबाज Naveen-Ul-Haq भी इन दिनों इंग्लैंड के T20 Blast में शामिल नजर आ रहे हैं। आईपीएल में तो नवीन ने अपनी गेंद का जलवा सभी को दिखा दिया, लेकिन अब हाल ही में English T20 के दौरान Naveen-Ul-Haq ने अपने बल्ले का भी जोर दिखाया है।
Naveen-Ul-Haq ने खेली तूफानी पारी
आपको बता दें कि इन दिनों Naveen इंग्लैंड के T20 Blast में Leicestershire की तरफ से खेल रहे हैं। इस बीच 2 जून को Leicestershire और Northamptonshire के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया, जिसमें Naveen-Ul-Haq ने अपने बल्ले से तहलका ही मचा दिया। दरअसल, नवीन-उल-हक भले ही मैदान पर अपनी टीम की तरफ से नौवें नंबर पर मैदान पर उतरे, लेकिन इस दौरान उन्होंने जो बल्ला चलाया, उसके सामने तो NORRT के दिग्गज बल्लेबाज भी फीके पड़ गए। दरअसल, इस मैच में नवीन ने आखिरी में आकर महज 8 गेंदों पर 312.50 की स्ट्राइक रेट से 25 रनों का पारी खेल दी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जड़े।
ये भी पढ़ें: VIRAL NEWS: Virat Kohli को 10वीं में मिले थे इतने नंबर, RCB स्टार ने IPL से पहले शेयर की मार्कशीट.
Chris Lynn ने Naveen का पारी पर फेरा पानी
आपको बता दें कि Leicestershire के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था कि तभी विपक्षी टीम की तरफ से Chris Lynn नाम का तूफान आया और अपने साथ सभी की उम्मीदों और मेहनत पर पानी फेर दिया। दरअसल, इस मैच में Northamptonshire की तरफ से रनों का पीछा करने उतरे क्रिस लिन ने 68 गेंदों पर 110 रनों का पारी खेल दी। इस पारी के दौरान लिन ने 13 चौके और 5 छक्के जडे।
ये भी पढ़ें: Lords के मैदान में Stuart Broad का धमाल
Naveen ने King Kohli को किया इशारा
गौरतलब है कि नवीन-उल-हक आईपीएल 2023 के दौरान सुर्खियों में तब आए थे, जब विराट कोहली से मैदान पर उनकी झड़प हो गई थी। बता दें कि दोनों के बीच की बहस मैदान के बाद सोशल मीडिया पर भी जारी रही थी। ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नवीन ने इस धमाकेदार पारी के साथ विराट कोहली को चैलेंज किया है। ये पारी किंग कोहली के लिए एक इशारा है। अब इसमें कोई सच्चाई है या नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन इन दिनों कोहली भी इंग्लैंड में ही हैं, तो अगर ऐसा होता है, तो एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है।