Viral Video: बल्लेबाज ने मारा ऐसा छक्का कि खुद पर ही पड़ गया भारी, किया खुद का बड़ा नुकसान, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Viral Video

क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है। इस मैच के दौरान जहां खिलाड़ी अपनी जीत का जश्न मनाते दिखाई देते हैं तो वहीं हार पर निराश भी हो जाते हैं और कई बार तो कुछ ऐसा हो जाता है, जिस पर यकीन कर पाना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड में खेले जा रहे एक क्लब मैच के दौरान, जब बल्लेबाज ने शानदार छक्का लगाया, लेकिन खुश होने की जगह मैदान पर ही माथा पकड़ कर बैठ गया। आखिर ऐसा क्या हो गया?

E4VTGdSXoAUSWGd

ये भी पढ़े: Viral Video: बल्लेबाज था क्रीज के बाहर, गेंद विकेटकीपर के हाथ में, लेकिन नहीं किया आउट, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, Watch Video!

बल्लेबाज ने छक्का मारकर किया खुद का नुकसान

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के इस क्लब मैच की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज छक्का तो लगाता है, लेकिन इसपर खुश होने और जश्न मनाने के बजाए मैदान पर ही माथा पकड़कर बैठ जाता है। दरअसल, ये वीडियो इंग्लैंड के योर्कशर में खेले गए एक क्लब मैच के दौरान की है। इस दौरान बल्लेबाज छक्का लगाता है तो उससे खुद उसका ही नुकसान हो जाता है।

ये भी पढ़े: Viral Video: 1 साल की इस बच्ची के Yorker के आगे तो Bumrah भी हैं फेल, Watch Video

बल्लेबाज ने छक्का लगाकर तोड़ा अपनी ही गाड़ी का कांच

इस मैच के दौरान बल्लेबाज Asif Ali जैसे ही शॉट लगाते हैं, गेंद फाइन लेग पर उड़ती हुई जाकर उन्हीं को महंगी पड़ जाती है। दरअसल, इस छक्के से उड़ती गेंद जाकर सीधा एक गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर गिरती है, जिससे उस कार का शीशा चकनाचूर हो जाता है। खास बात तो यह है कि ये कार बल्लेबाज आसिफ अली की ही होती है। ऐसे में छक्का लगाना उनको खुद पर ही भारी पड़ जाता है, जिसके बाद वो मैदान पर ही माथा पकड़कर बैठ जाते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On