TNPL में Shubman Gill के कैच आउट का हुआ एक्शन रिप्ले, एक बार फिर विवादों में छाया थर्ड अंपायर का फैसला, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
TNPL

WTC Final 2023 के दौरान दूसरी पारी में Shubman Gill का कैच आउट तो आपको याद ही होगा। Cameron Green द्वारा लिए गए इस कैच को लेकर जमकर विवाद छिड़ा था। दरअसल, एक बार फिर अब TNPL के दौरान गिल के उस कैच आउट का एक्शन रिप्ले हुआ है। दरअसल, हाल ही में Nellai Royal Kings और IDream Tirrupur Tamizhans के बीच खेले गए एक मैच में सेम टू सेम गिल जैसा ही कैच आउट देखने को मिला और इस बार भी थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया।

एक बार फिर एक कैच आउट बना चर्चा का विषय

दरअसल, इस मैच के दौरान Nellai Royal Kings की पारी के चौथे ओवर के दौरान Laxmesha Suryaprakash बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी गेंदबाज ने गेंद डाली और उन्होंने इस बाहर जाती गेंद को कवर में खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े S Radhakrishnan के पास जा पहुंची और उन्होंने इस कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की।

ये भी पढ़े:Joe Root ने हासिल की बड़ी कामयाबी, Marnus Labuschagne का पछाड़ आगे निकले रन मशीन

हालांकि इस दौरान दोनों ही अंपायर कैच को लेकर थोड़े कंफ्यूज दिखे, जिसके कारण इस फैसले को थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया गया। इस दौरान थर्ड अंपायर ने भी कई बार इस कैच का रिप्ले देखा, जिसमें गेंद जमीन का छूती नजर आ रही थी, लेकिन अंत में गिल की तरह ही लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश को आउट करार दे दिया गया और उन्हें निराश मन से पवेलियन लौटना पड़ा।

ezgif.com gif maker 70 1

Shubman Gill के साथ भी हुआ था ऐसा ही वाक्या

दरअसल, भारत की दूसरी पारी के 7वें ओवर में ही Scott Boland की गेंद पर Shubman Gill ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले से कट लगकर स्लिप में खड़े Cameron Green के हाथों में लपक ली गई। हालांकि ये कैच जितना सीधा दिखा उतना था नहीं। आपको बता दें कि ग्रीन ने अपनी बाई ओर लगभग जमीन से छूती गेंद को उल्टे हाथों से लपक लिया। हालांकि अंपायर को इस कैच पर थोड़ा शक हुआ और इसलिए फैसला थर्ड अंपायर के हाथ में गया।

ये भी पढ़े: Joe Root ने टेस्ट मैच में रनों के साथ-साथ छक्कों से भी किया कारनामा

उन्होंने भी बहुत देर तक इस कैच को चेक किया लेकिन बाद में थर्ड अंपायर का फैसला ग्रीन के हक में गया। इस कैच आउट के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इस कैच और थर्ड अंपायर के फैसले की जमकर आलोचना हुई थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On