Viral Video: नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट होने के बाद बल्लेबाज ने धारण किया रौद्र रुप, जमीन पर मार-मार के बल्ले के किए टुकड़े-टुकड़े, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Viral Video

दुनियाभर में क्रिकेट के दीवाने लोगों की कमी नहीं है। इसमें से कई बार तो बहतरीन खेल प्रदर्शन का नजारा देखने को मिल जाता है, तो वहीं कई बार तो कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके बाद लोगों की हंसी बंद ही नही होती है। एक लोकल मैच के दौरान बल्लेबाज का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बल्लेबाज ने आउट होने पर कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख आप भी अपना पेट पकड़कर हंसने लग जाएंगे।

Capture 4 1

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि हाल ही में एक लोकल मैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आउट होने के बाद नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज की नाराजगी किस हद तक बढ़ जाती है, इसका एक नमूना दिखाई दे रहा है। दरअसल, आपने आजतक मैच के दौरान आउट होने पर खिलाड़ियों की नाराजगी तो जरुर देखी होगी, लेकिन इस वीडियो में तो नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज ने आउट होने पर रौद्र रुप ही धारण कर लिया।

ये भी पढ़े: SL vs AFG: पहले मैच में हार के बाद अब Sri Lanka का पलटवार, दूसरे वनडे में 132 रनों से दी अफगानिस्तान को मात

आउट होने पर बल्लेबाज ने खोया आपा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नॉन स्टाइकर एंड पर रन आउट होने के बाद बल्लेबाज ने अपना आपा ही खो दिया और गुस्से में बल्ले को जमीन पर पटक-पटक कर उसके चिथड़े निकाल दिए।

Capture 5

दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेंदबाज गेंद डाल रहा होता है, जबकि सामने बल्लेबाज शॉट लगाने की तैयारी में होता है, तभी गेंदबाज आधे रास्ते से गेंद को वापस लेकर स्टंप पर हिट कर देता है और इसते तहत नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर होने के कारण वो बल्लेबाज आउट हो जाता है।

ये भी पढ़े: Viral Video: “बेहतरीन कैचों में से एक जो आपने कभी देखा होगा”, Uganda के इस खिलाड़ी के कैच का ICC भी हुआ मुरीद, Watch Video!

बल्लेबाज ने धारण किया रौद्र रुप

आपको बता दें कि जैसे ही अंपायर बल्लेबाज को आउट करार देता है, वो बल्लेबाज अपना आपा खो देता है और इस दौरान पवेलियन लौटते समय अपने बल्ले को जमीन पर जोर-जोर से पटकता है, जिसके कारण बल्ले के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं।

Capture 3 1

इतना ही नहीं बल्कि डग आउट में जाकर भी वो बल्लेबाज कुर्सी को तेज लात मारता है, जिसकी वजह के कुर्सी भी अपनी जगह से पलटकर दूर जा गिरती है। इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और बल्लेबाज का समर्थन करते हुए पुछ रहे हैं कि जब गेंद की ही नहीं तो फिर आउट कैसे दिया जा सकता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On