Asia Cup 2023 सुपर 4 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मुकाबला 10 सितंबर को बारिश के कारण तो रद्द हो गया था, लेकिन 11 सितंबर को रिजर्व डे पर ये मैच पूरा हुआ और इस दौरान भारतीय टीम ने बड़े अंतर से पाकिस्तान को हरा दिया। इसका पूरा क्रेडिट Virat Kohli और KL Rahul को जाता है, जिन्होंने रिजर्व डे पर सेंचुरी जड़कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
वहीं Virat Kohli ने तो इस मैच में सेंचुरी के साथ वनडे क्रिकेट में एक के बाद एक कई कीर्तिमान हासिल कर लिए। दरअसल, इस मैच में King Kohli ने महज 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन ठोक डाले, जिसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में एक साथ कई माइलस्टोन पार करने वाले खिलाड़ी बन गए।
Fastest to (ODI runs):
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 11, 2023
8,000 ✅
9,000 ✅
10,000 ✅
11,000 ✅
12,000 ✅
13,000 ✅
Virat Kohli does Virat Kohli things 👑#PAKvIND #AsiaCup2023 pic.twitter.com/s10AfR8EbO
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 13000 रन
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में इस शतक के साथ विराट वनडे क्रिकेट में 13000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। खास बात तो यह है कि कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी Sachin Tendulkar के नाम दर्ज था, जिन्होंने 321 पारियों में 13000 रन पूरे किए थे। हालांकि कोहली ने महज 267 पारियों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़े: Virat Kohli औऱ KL Rahul ने Asia Cup 2023 में रचा इतिहास, दोनों ने शतक लगाकर हासिल किया ये मुकाम
What will be Virat Kohli's tally at the end of his ODI career?https://t.co/QXHxRQ5oIx #PAKvIND #AsiaCup2023 pic.twitter.com/MZOeFYJaNZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 11, 2023
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बने Virat Kohli
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस शानदार पारी के साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Sachin Tendulkar का आता है, जिन्होंने वनडे करियर में 18426 रन जड़े हैं। वहीं इस लिस्ट में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के विकेटकीपर और खिलाड़ी Kumar Sangakkara का नाम आता है, जिन्होंने वनडे करियर में 14234 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में Virat Kohli का हाहाकार, सेंचुरी ठोक बन गए ऐसा करने वाली पहले खिलाड़ी
इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Ricky Ponting शामिल हैं, जिन्होंने वनडे करियर में 13704 रन बनाए थे। श्रीलंका के Sanath Jayasuriya का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। उन्होंने वनडे करियर में 13430 रन बनाए थे।
वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर अब विराट कोहली शामिल हो गए हैं, जिनके नाम वनडे करियर में 13024 रन दर्ज हो गए हैं। खास बात तो यह है कि कोहली अभी भी मैच खेल रहे हैं और इसका मतलब है कि वो जल्द ही इन सभी दिग्गजों की बराबरी कर सकते हैं।