भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस काफी लंबे समय से दोनों टीमों के भिड़ंत का इंतजार कर रहे थे। Asia Cup 2023 में भारत का पहला मुकाबला ही पाकिस्तान से होना था, लेकिन बारिश ने बीच में ही इस मैच को धो डाला था। ऐसे में सुपर 4 में अब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, लेकिन यहां भी पहले दिन बारिश ने मैच रोक दिया, जिसके चलते रिजर्व डे पर मैच को दोबारा वहीं से शुरू किया गया।
इस दौरान सोमवार यानी 11 सितंबर को Virat Kohli और KL Rahul ने अपनी बल्लेबाजी वहीं से शुरू की और मैदान पर छक्के-चौकों की ऐसी बारिश की, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। दोनों ने ही इस दौरान खेलते हुए शतकीय पारी पूरी की और इसी के साथ दोनों ने Asia Cup में इतिहास रच डाला।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
A brilliant opening partnership between @ImRo45 & @ShubmanGill, followed by a stupendous 233* run partnership between @imVkohli & @klrahul as #TeamIndia post a total of 356/2 on the board.
Scorecard – https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/2eu66WTKqz
Virat Kohli और KL Rahul ने बनाया वनडे एशिया कप की सबसे बड़ा साझेदारी का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि Virat Kohli ने बीते दिन खेले गए मैच में जहां 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए, तो वहीं दूसरी तरफ KL Rahul ने भी 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली।
ऐसे में दोनों ने वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के इस मैच में कोहली और केएल राहुल के बीच 233 रनों की नाबाद साझेदारी रही, जो वनडे एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023 में Virat Kohli तोड़ सकते हैं Sachin Tendulkar का एक और रिकॉर्ड, बनाने होंगे महज इतने रन
Virat और Rahul ने तोड़ा इन दिग्गजों का रिकॉर्ड
दरअसल, विराट कोहली और राहुल से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के Mohammed Hafiz और Nasir Jamshed के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2012 के वनडे एशिया कप में 224 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि बीते दिन राहुल और विराट की जोड़ी ने उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इतिहास रच दिया।
खास बात तो यह है कि इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज इतनी बड़ी साझेदारी के बाद भी नाबाद रहे। दोनों की इस धमाकेदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।