विश्व कप 2023 के लिए Virat Kohli की स्पेशल तैयारी, कैच लेने के लिए चीते की तरह छलांग लगाते आए नजर, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Virat Kohli

Team India को World Cup 2023 का पहला मुकाबला कल रविवार यानी 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरूआत करना चाहती हैं, जिसके लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं।

इस बीच भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज Virat Kohli ने भी इस मैच के लिए अपनी स्पेशल तैैयारी शुरू कर दी है, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

विश्व कप से पहले खास तैयारी करते नजर आए Virat Kohli

आपको बता दें कि King Kohli विश्व कप 2023 के लिए एक खास तरह की तैयारी में लगे हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे दमदार बल्लेबाज होने के साथ एक अव्वल फील्डर भी हैं। ऐसे में विराट इस मेगा टूर्नामेंट में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं और यही वजह है कि वो बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं।

चीते जैसी छलांग लगाते नजर आए Virat Kohli

सोशल मीडिया पर उनकी खास तैयारी की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किंग कोहली चीते सी छलांग लगाकर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वीडियो में विराट कैच पकड़ने की पोजीशन में खड़े नजर आ रहे हैं, तभी उनसे थोड़ी दूरी पर गेंद काफी तेजी से उड़ती हुई आती है, जिसे पकड़ने के लिए विराट लंबी छलांग लगाते हैं, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ पाते। हालांकि इस वीडियो में उनका एफर्ट देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

कल ऑस्ट्रेलिया से होगी Team India की भिड़ंत

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की पहली भिड़ंत कल रविवार यानी 8 अक्टूबर को होनी है। ये मुकाबला भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। गौरतलब है कि विश्व कप से पहले खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया था।

हालांकि इसके बावजूद भी विश्व कप के दौरान कंगारू टीम की असली ताकत को कम में आंकने की गलती भारतीय टीम नही करेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, जिसपर सबकी नजरें टिकी होंगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On