Ashes 2023: जब हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान Steve Smith और Jonny Bairstow में छिड़ गई जंग, गरमा गया था मैदान का माहौल, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Ashes 2023

Ashes 2023 के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच अब समाप्त हो चुका है और आखिरकार पिछले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ एक बार फिर इंग्लैंड ने इस सीरीज में अपनी राह बना ली है।

ezgif.com gif maker 26 1

इस सीरीज में खेले गए अब तक के तीनों टेस्ट मैच बेहद ही रोमांचक हुए हैं, लेकिन इसके साथ ही तीनों टेस्ट मैचों में हंगामा भी जमकर हुआ है। जहां पहला टेस्ट मैच कैच को लेकर विवादों में घिरा रहा, तो वहीं दूसरे में Jonny Bairstow के रन आउट में बवाल मच गए। अभी इतना भी कम नहीं था कि हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर मैदान का माहौल अचानक ही गरमा गया जब Steve Smith और Jonny Bairstow में जुबानी जंग छिड़ गई। 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni और उनकी पत्नी Sakshi की 10 रोमांटिक तस्वीरें 

आसान गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे Steve Smith

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 28वें ओवर में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Steve Smith मैदान पर उतरे। Marnus Labuschagne को आउट करने के बाद अब Moeen Ali के सामने स्टीव स्मिथ खड़े थे। ऐसे में इस ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ ने आगे निकलकर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को सही ढंग से पढ़ नहीं पाए और आसान गेंद पर Ben Duckett के हाथों में आसान सा कैच थमा बैठे।

ये भी पढ़ें: कौन हैं Virat, Rohit और MS Dhoni की मां?

steve smith headingley 2023 reuters one one

Jonny Bairstow और Steve Smith में छिड़ी जुबानी जंग

दरअसल, इस आसान गेंद पर आउट होकर Steve Smith अपने आप से ही नाराज नजर आए और मुड़कर जाने लगे, तभी Jonny Bairstow ने विकेट के पीछे से कह दिया, “फिर मिलते हैं स्मज”। उनकी ये बात सुनते ही स्मिथ का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और मुड़कर उन्होंने गुस्से में बोला, “क्या कहा तुमने?” इतने में बेयरस्टो ने जवाब देते हुए कहा, “मैनें कहा, चीयर करो फिर मिलते हैं Smith।” उनकी ये बात सुनकर स्मिथ ने कोई जवाब तो नहीं दिया, लेकिन गुस्से में मुड़कर वापस पवेलियन लौट गए। इस दौरान थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन मैदान का माहौल गरमा गया था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On