MS Dhoni की नेटवर्थ के सामने Amitabh Bachchan भी हैं फीके, हजार करोड़ से ज्यादा की है कुल संपत्ति

MS Dhoni एक नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड हैं। इस नाम की चर्चा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी चलती रहती है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक सफलता हासिल की है। हाल ही में उन्होंने अपने अगुवाई में Chennai Super Kings को पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बनवाया है। Mahendra Singh Dhoni की फैन फॉलोइंग लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों में है।

EcTHZ2vWsAAfvsn

नाम नहीं ब्रांड हैं MSD

फैंस उनकी एक झलक को पाने के लिए बेताब रहते हैं। मैदान में उनके कदम रखते ही पूरे स्टेडियम का माहौल बदल जाता है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि मशहूर ब्रांड कंपनियां उन्हें अपने विज्ञापन के लिए सबसे पहले चुनते हैं। लाखों करोड़ों दिल पर राज करने वाले MSD दौलत के मामले में भी कई दिग्गज सितारों को फेल करते हैं।

ms dhoni girlfriend priyanka photos

ये भी पढ़े: T20 Blast: इस कैच का जवाब नहीं, Aneurin Donald ने सुपरमैन स्टाइल में लपका असंभव कैच, Watch Video!

हजार करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं धोनी

रिपोर्ट्स की मानें तो MS Dhoni की नेटवर्थ लगभग 1040 करोड़ रुपए की है। क्रिकेट के अलावा धोनी ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ो की कमाई करते हैं। उन्होंने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है, जिसके जरिए हर साल वो काफी मोटी रकम कमाते हैं। आपको बता दें कि धोनी रांची के रहने वाले हैं और वहीं पर उनका एक आलीशान बंगला भी है। इसके अलावा देहरादून में भी धोनी का एक आलीशान बंगला है।

m s dhoni 5eaa569e5f0ff 1588221598 900

स्पोर्ट्स टीम के सह मालिक हैं धोनी

आपको बता दें कि इस सब के अलावा MS Dhoni फुटबॉल टीम Chennaiyin FC, Mahi Racing Team India और फील्ड हॉकी टीम Ranchi Rays के सह मालिक भी हैं। International Cricket से संन्यास लेने के बावजूद भी उनकी ब्रांड वैल्यू में जरा भी कमी नहीं आई है। यहां तक कि अब तो धोनी संपत्ति के मामले में अमिताभ बच्चन और विराट कोहली से भी आगे निकल चुके हैं।

new photo of ms dhoni

ये भी पढ़े: Shubman Gill के कैच आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू, गिल के समर्थन में जुटे फैंस

इन ब्रांड्स को करते हैं एंडोर्स

गौरतलब है कि धोनी आज के समय में कई विज्ञापनों में नजर आते हैं। इन दिनों कैप्टन कूल मास्टर कार्ड, ओरियो, जियो सिनेमा, स्किपर पाइप, फायर बोल्ड, गल्फ इंजन ऑयल के साथ Bharat Matrimony, Netmeds और Dream11 जैसे ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं और इसके जरिए दमदार कमाई भी करते हैं। आज के समय में उनकी कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट ही है। इतना ही नहीं बल्कि धोनी होटल से लेकर एयरस्पेस तक के भी मालिक हैं।

MS Dhoni bike collection

लग्जरी कार और बाइक्स के दीवाने हैं MS Dhoni

रॉयल लाइफ जीने वाले Mahendra Singh Dhoni महंगी गाड़ियों के भी बहुत शौकीन है, लेकिन उससे भी ज्यादा उन्हें लग्जरी बाइक्स का शौक है। उनके बाइक कलेक्शन की बात करें तो धोनी के पास Confederate Hellcat X32, हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा एच2, यामाहा आरडी 350 जैसी बाइक्स शामिल हैं। धोनी के पास बेहद लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है।

माही के बंगले में हमर एच2, निसान जोंगा, Jeep Grand Cherokee Trackhawk, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी क्यू7 सजी जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.