Zimbabwe में खेले जा रहे ODI World Cup Qualifier 2023 में हर रोज रोमांच का लेवल और भी हाई होता जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बड़ी टीमें तो हैं ही साथ ही नई टीमों का भी जलवा देखने को मिल रहा है। इस बीच इस टूर्नामेंट में Zimbabwe ने एक और धमाका कर दिया है। दरअसल, बीते दिन खेले गए USA के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे ने 300 से भी ज्यादा रनों से जीत दर्ज की है। इस सुपर बड़ी जीत के साथ एक बार फिर इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे अजेय साबित हुई है।
ये भी पढ़ें: ये हैं T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 9 बल्लेबाज, देखें लिस्ट
Zimbabwe ने USA के सामने रखा था 409 रनों का लक्ष्य
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से बल्लेबाजों ने मैदान पर तूफान मचा दिया। दरअसल, इस मैच के दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान Sean Williams ने धमाकेदार 174 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ Joylord Gumbie ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 78 रन जोड़े। इसके अलावा जिम्बाब्वे की तरफ से Sikandar Raza ने 48 जबकि Ryan Burl ने 47 रनों का अहम योगदान दिया, जिसके बदौलत जिम्बाब्वे की टीम ने यूएसए के सामने 409 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni को फ्लाइट में देख ढेर सारे चॉकलेट लेकर पहुंच गई एयरहोस्टेस, चिट्ठी के जरिए जाहिर की अपनी दीवानगी
महज 104 रनों पर ढेर हुई USA
दरअसल, इस मैच में 409 रनों का पीछा करने उतरी USA की टीम शुरुआत से ही बिखरती नजर आई और 50 रन के भीतर ही टीम के 6 दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, जिसके बाद बची हुई टीम भी अगले 60 रन के भीतर आउट हो गई। ऐसे में पूरी की पूरी USA टीम महज 104 रनों पर ही ढेर हो गई, लिहाजा, जिम्बाब्वे ने इस मैच को 304 रनों से जीत लिया।