Sachin Tendulkar Net Worth: दौलत के मामले में भी कोहली और धोनी को भी मात देते हैं Sachin Tendulkar, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है, बल्कि कई बार अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे ऊपर दर्ज करवाया है। उन्होंने 16 साल की उम्र से ही क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था और उस छोटी उम्र से ही सचिन हुनर के धनी रहे हैं।

Sachin tendulkar

सचिन है हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक

हालांकि क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेट टैलेंट के मामले में ही नहीं बल्कि दौलत के मामले में भी कई दिग्गजों को पछाड़ते हैं। उनकी भाषा में कहे तो उन्होंने दौलत और प्रॉपर्टी के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Sachin Tendulkar की कुल नेटवर्थ लगभग 1350 करोड़ रुपए की है। गौरतलब है कि उनकी नेटवर्थ King Kohli और MS Dhoni से भी कहीं ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Ahmedabad Stadium में तेज बारिश में भीगते हुए मस्ती करते नजर आए फैंस, Watch Viral Video!

ezgif.com-webp-to-jpg (24)

Retirement के बाद भी करते हैं जबरदस्त कमाई

आपको बता दें कि Sachin Tendulkar ने साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन इसके बावजूद भी मास्टर-ब्लास्टर की कमाई के आंकड़ों में कमी नहीं दर्ज की गई है। यहां तक की सन्यास के बाद तो उनकी नेटवर्थ में दमदार इजाफा देखने को मिला है। साल 2020 में जहां उनकी नेटवर्थ 834 करोड़ रुपए की थी, तो वहीं बढ़कर साल 2021 में 1080 करोड़ की हो गई। इसके बाद अब सचिन की नेटवर्थ लगभग 1350 करोड़ रुपए की हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: Australia के खिलाफ टेस्ट मैचों में Virat Kohli के आंकड़े हैं खतरनाक, क्या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में देखने को मिलेगा कोहली चमत्कार?

ezgif.com-webp-to-jpg (25)

मुंबई और लंदन में है सचिन का घर

सचिन तेंदुलकर बांद्रा में अपने आलीशान घर में परिवार के साथ रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जाती है। इसके अलावा सचिन के पास इंग्लैंड के लंदन में भी अपना एक घर है, जहां वो अपने परिवार संग छुट्टियां मनाने जाया करते हैं।

images 2 26

विज्ञापनों और इन्वेस्टमेंट से करते हैं खूब कमाई

आपको बता दें कि पहले तो सचिन की मुख्य कमाई का जरिया क्रिकेट ही था, लेकिन अब सन्यास के बाद भी मास्टर ब्लास्टर Coca Cola, Adidas, BMW India, Toshiba, Gillette और Luminous जैसी कंपनियों के विज्ञापन के जरिए भी जबरदस्त कमाई करते हैं। वो हर साल इन ब्रांड्स के जरिए लगभग 20-25 करोड़ रुपए तक कमाते हैं।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni हैं लग्जरी बाइक्स के दीवाने, बेजोड़ है MSD की बाइक कलेक्शन

6875e75b7c04ff176f9d15bb5fdf89fb

रेस्टोरेंट बिजनेस से भी कमाई करते हैं सचिन

बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस सभी चीजों के अलावा सचिन तेंदुलकर रेस्टोरेंट बिजनेस से भी काफी मोटी कमाई करते हैं। उनके नाम से Bengaluru में Sachin nd Tendulkar’s के नाम से एक रेस्टोरेंट है। इसके अलावा क्रिकेटर SRT Sports Management के मालिक भी है। वहीं सचिन में Jetsynthesys और Smartron India जैसी कई कंपनियों में निवेश भी किया है, जिसके जरिए वो काफी मोटी रकम कमाते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On