World Cup 2023 का ‘गोल्डन टिकट’ मिलने वाली हस्तियों को मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं, और किन हस्तियों को BCCI कर सकती है ऑफर 

Pranjal Srivastava
Published On:
World Cup 2023

ODI World Cup 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है, जो अक्टूबर में शुरू होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सभी इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में फैंस के क्रेज को देखते हुए BCCI भी विश्व कप 2023 की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।

यही कारण है कि BCCI ने इस साल विश्व कप 2023 के क्रेज को और भी बढ़ाने के लिए ‘Golden Ticket’ मुहीम की शुरुआत की है। इस मुहीम के तहत बीसीसीआई कई दिग्गज और बड़ी हस्तियों को गोल्डन टिकट ऑफर कर उन्हें विश्व कप 2023 का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रही है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आखिर गोल्डन टिकट मिलने वाली हस्तियों को किस प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी।  

ये भी पढ़े:  IND vs PAK मैच का क्रेज फैंस पर पड़ेगा भारी, फ्लाइट और होटलों के किराए ने छू लिया आसमान 

‘Golden Ticket’ मिलने वाली हस्तियों को मिलेंगी ये सुविधाएं 

आपको बता दें कि World Cup 2023 के लिए BCCI चीफ Jay Shah पहले ही Amitabh Bachchan, Sachin Tendulkar और Rajinikanth जैसे सितारों को गोल्डन टिकट ऑफर कर चुके हैं। बता दें कि गोल्डन टिकट एक तरह से विश्व कप 2023 के लिए एक स्पेशल पास कहा जा सकता है, जो उन तमाम हस्तियों को दिया जा रहा है, जिन्होने क्रिकेट में खास रुचि दिखाई है।

इस टिकट को पाने वाली हस्तियां विश्व कप के सभी मुकाबले मुफ्त में देख सकेंगे। इसके साथ ही इसमें VIP ROOMS में रहने से लेकर खाने-पीने तक की सभी व्यवस्थाएं शामिल है। 

ये भी पढ़े:  BAN vs NZ मैच में बारिश के कारण ओवरों में हुई कटौती, अब 42 ओवर का होगा मुकाबला 

इन हस्तियों को भी दिया जा सकता है ‘गोल्डन टिकट’ 

आपको बता दें कि गोल्डन टिकट मुहीम के तहत जय शाह पहले ही 3 हस्तियों को गोल्डन टिकट दे चुके हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई थी। ऐसे में अब सचिन, बिग बी और रजनीकांत को गोल्डन टिकट दिए जाने के बाद फैंस कुछ अन्य हस्तियों को भी गोल्डन टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, फैंस का कहना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और इसरो चीफ एस. सोमनाथ को भी गोल्डन टिकट दिया जाना चाहिए। ऐसे में आने वाले समय में BCCI इन हस्तियों को भी गोल्डन टिकट दे सकती है।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On