जब Rohit Sharma और Ritika के लव स्टोरी के बीच Yuvraj Singh बने थे विलेन, ऐसे हुई थी दोनों की शादी

Ankit Singh
Published On:
Rohit Sharma

क्रिकेट के मैदान पर अपने बेहतरीन शॉट्स से गेंदबाजों को पानी पिलाने वाले Rohit Sharma यूं तो फील्ड पर अच्छे-अच्छों को हरा देते हैं, लेकिन रियल लाइफ में खुद Ritika Sajdeh पर दिल हार बैठे थे। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। यहां तक कि ये कहना भी कुछ गलत नहीं होगा कि दोनों की लव स्टोरी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें: Australia ने Ashes 2023 के पहले टेस्ट में दोहराया 12 साल पुराना कारनामा, एक बार फिर साल 2011 के मैच का हुआ एक्शन रिप्ले

हालांकि क्या आप जानते हैं कि रितिका युवराज सिंह की चचेरी बहन भी लगती हैं। बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी, लेकिन इससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि रितिका को लेकर युवराज ने रितिका को रोहित से दूर रहने की हिदायत तक दे दी थी।

images 3 26

इस वजह से Yuvraj Singh ने दी थी हिदायत

आपको बता दें कि रितिका युवराज की चचेरी बहन हैं और उस समय रितिका और रोहित के डेटिंग की खबरें काफी आम हो गई थी। ऐसे में युवराज सिंह ने दोनों की नजदीकियां बढ़ते देख रितिका को रोहित से दूर रहने की हिदायत दी थी। हालांकि उनकी इस हिदायत का दोनों के प्यार पर कोई असर नहीं पड़ा।

images 3 18

Rohit ने Ritika को ऐसे किया था प्रपोज

रोहित और रितिका की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ। वहीं 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रोहित ने रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में ले जाकर घुटने के बल जाकर शादी के लिए प्रपोज किया था। वहीं इस बारे में रितिका को कुछ पता ना होने के कारण वो काफी हैरान हो गई थी, लेकिन अंत में उन्होंने हां में ही जवाब दिया।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Final मैच से पहले Jonita Gandhi ने Ahmedabad Stadium में जमाया रंग, सिंगर ने अपने गानों से किया फैंस को दीवाना, Watch Video!

images 3 25

साल 2015 में रचाई थी शादी

आपको बता दें कि इस प्रपोजल के बाद रोहित शर्मा और रितिका 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने मुंबई के मशहूर ताज होटल में शादी रचाई थी, जिसमें फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी तक शामिल हुए थे। आज के समय में दोनों का एक 5 साल का बेटा भी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On